तीन बड़े राज्यों- राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा के हाथों कांग्रेस की हार
निलंबित किए सांसदों की संख्या 92 हो गई है
तीन बड़े राज्यों- राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा के हाथों कांग्रेस की हार के चंद ही दिनों बाद विपक्षी इंडिया अलायंस की बेहद महत्वपूर्ण बैठक आज मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही है. विपक्षी पार्टियों के इस संगठन की ये चौथी बैठक है.राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत के साथ भाजपा की अब 28 में से 12 राज्यों में सरकारें हैं जबकि चार अन्य राज्यों में इसकी गठबंधन सरकारें हैं. कांग्रेस की तीन राज्यों में सरकारें हैं, जिसमें तेलंगाना में मिली ताज़ा जीत भी शामिल है
इस बैठक के एक दिन पहले ही 78 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद ताज़ा सत्र में निलंबित किए सांसदों की संख्या 92 हो गई है. ये सांसद गृहमंत्री अमित शाह से संसद में सुरक्षा चूक मामले में बयान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.संसदीय चुनाव मात्र पांच महीने दूर हैं और साफ़ है कि सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ रहा है.