अलीगढ़

सेंटर पॉइंट से स्टेशन रोड नाला निर्माण हुआ शुरू-महापौर, विधायक, नगर आयुक्त ने नाला निर्माण का किया शुभारंभ

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत रुके हुए नाला निर्माण को मिली गति-

नगर आयुक्त/सीईओ का वादा लगभग 2 माह में नाला निर्माण को पूर्ण करने का किया जाएगा प्रयास-बारिश से पहले सेंटर पॉइंट से स्टेशन रोड को मिलेगी जलभराव से राहतमाननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार की प्रेरणा से संचालित स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यों को निरंतर गति प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में 20.45 करोड़ की लागत से संचालित री-डेवलपमेंट ऑफ कैरेजवे पैकेज-3 परियोजना के अंतर्गत सेंटर पॉइंट (अटल चौक) से स्टेशन रोड मधेपुरा रोड तक नाला निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया।बुधवार को अटल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर प्रशांत सिंघल, विधायक कोल अनिल पाराशर एवं नगर आयुक्त/सीईओ स्मार्ट सिटी प्रेम प्रकाश मीणा, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य अभियंता वीके सिंह, अधिशासी अभियंता बिजेंद्र पाल, पूर्व पार्षद गुनीत मित्तल, सहायक अभियंता राजवीर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं भूमि पूजन के साथ नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।एक नज़र परियोजना परयह परियोजना बीते लगभग दो वर्षों से सेंटर पॉइंट से स्टेशन रोड पर स्वास्तिक डेयरी व अन्य द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण लंबित थी। मई 2025 में नगर आयुक्त/सीईओ का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा इस लंबित कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बाधक अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए थे। नगर निगम के संपत्ति विभाग द्वारा पैमाइश कर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया संबंधित अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा स्वयं अपना अतिक्रमण हटाया गया,

 

जिससे नाला निर्माण की सबसे बड़ी बाधा दूर हुई।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि इस परियोजना की अब तक प्रगति लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। सेंटर पॉइंट से स्टेशन रोड के बीच 350 मीटर नाला निर्माण शेष था जो अतिक्रमण के कारण रुका हुआ था अतिक्रमण हटने के बाद लगभग ₹50 लाख की लागत से शेष 350 मीटर नाला निर्माण कार्य अगले 2 माह में तेजी से पूर्ण कराया जाएगा। इसके बाद इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगी।नगर आयुक्त ने कहा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इस परियोजना के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, नाला निर्माण फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाइटिंग का कार्य शामिल है। नगर निगम एवं अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शेष कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो जिससे शहरवासियों को बेहतर यातायात एवं जल निकासी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।विधायक कोल अनिल पाराशर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से स्मार्ट सिटी मिशन की वजह से अलीगढ़ में चौमुखी विकास दिखाई दे रहा है री-डेवलपमेंट ऑफ कैरेजवे पैकेज-3 अलीगढ़ के यातायात और जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली महत्वपूर्ण परियोजना है। अतिक्रमण स्वयं हटाने वाले दुकानदार व भवन स्वामी बधाई के पात्र है इस कार्य प्रारंभ को प्राथमिकता पर शुरू कराने के लिए नगर आयुक्त व उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र है। इस नाले के निर्माण से स्टेशन रोड क्षेत्र के व्यापारियों एवं आम जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी।महापौर श्री प्रशांत सिंघल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उनके मार्गदर्शन में अलीगढ़ में विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है। सेंटर पॉइंट व्यापार मंडल के सहयोग से सेंटर पॉइंट से स्टेशन रोड तक नाला निर्माण शुरू होने से वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत मिलेगी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!