उत्तरप्रदेशकासगंज

कासगंज अमांपुर थाना क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़

अमांपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को रोकने का प्रयास किया

कासगंज अमांपुर थाना क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। अमांपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को रोकने का प्रयास किया, जिस पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो चोरों के पैरों में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।अमांपुर मंडी के समीप पुलिस और एसओजी की टीम ने एक पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, जिसमें चोरी किए गए तीन बकरे थे। गाड़ी में सवार चोरों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली तस्लीम उर्फ मुन्ना (निवासी मैनपुरी) और इकरार उर्फ भंता (निवासी कोतवाली कासगंज) के पैरों में लगी।एक पिकअप गाड़ी, तीन चोरी किए गए बकरे, दो तमंचे, तीन कारतूस, खाली खोखे।गिरफ्तार दोनों चोरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि फरार चोरों की तलाश की जा रही है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर संभल, अमरोहा, बदायूं और कासगंज में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, तस्लीम पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।पुलिस प्रशासन अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहा है। जिले में पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है और इस तरह के अपराधों पर कड़ी नजर रख रही है।

 

 

कासगंज से अनिल कुमार की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!