अलीगढ़

रमजान पर व्यवस्थाओं का  हाल जानने मुस्लिम मोहल्लो में पहुँचे निगम अधिकारी

रेलवे रोड अब्दुल करीम चौराहा ऊपरकोट सराय हकीम में कूड़ा डलाव पॉइंट पर कचरा पड़ा होने पर अपर नगर आयुक्त ने की कार्यवाही

पुरानी चुंगी सेंचुरी गेट से जमालपुर कूड़ा डलाव घर तक सड़क की दोनों पटरी से हटेगा अवैध अतिक्रमण- अवैध चाय, बिरयानी, ट्रेलर, कपड़े कबाड़ की लगी अस्थाई अवैध दुकानों पर होगी कार्यवाई-नगर निगम ने 3 दिन की दी मोहल्लतजमालपुर क्षेत्र में बरसों से बंद पड़ा मेकेनिकल कूड़ा डलाव घर जल्द होगा शुरू- जमालपुर क्षेत्र के बड़े डलाव घर पर खुले में कचरा नहीं दिखाई देगानगर निगम पुलिस/जिला प्रशासन के सहयोग से होगी बड़ी कार्यवाई-अपर नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों संग किया मुस्लिम क्षेत्र में रमजान की व्यवस्थाओं का निरीक्षणरमजान के पहले रोजे पर ही रविवार सुबह अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग जलकर निर्माण और स्ट्रीट लाइट विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के संग अपर नगर आयुक्त ने ऊपर कोट जामा मस्जिद रेलवे रोड हाथी वाला पुल दिल्ली गेट शाहजमाल साराय मियां ख्वाजा चौक जमालपुर ईदगाह शमशाद मार्केट फिरदौस नगर आदि क्षेत्रों में रमजान के अवसर पर नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेलवे रोड  सराय हकीम रोड पर कई प्वाइंटों पर कचरा पड़ा हुआ मिला अब्दुल करीम चौराहे से ऊपर कोट कोतवाली जामा मस्जिद रोड पर झाड़ू नहीं लगी थी जिस पर अपर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई।

मौके पर अपर नगर आयुक्त ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित एसएफआई का स्पष्टीकरण और अर्बन कम्पनी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।जमालपुर ईदगाह क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान शमशाद मार्केट से पुरानी चुंगी सेंचुरी गेट होते हुए जमालपुर मे मैकेनिकल कूड़ा डलाव घर तक सड़क की दोनों पटरी पर अवैध चाय बिस्किट पान गुटका टेलर बिरयानी की अस्थाई दुकाने लगाकर अतिक्रमण मिला जिसको तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाने के निर्देश दिए गए मौके पर सहायक नगर आयुक्त ने तीन दिवस में मुनादी के पश्चात अतिक्रमण को हटाने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए।अर्बन कंपनी द्वारा जमालपुर क्षेत्र में बरसों पुराने बंद पड़े नगर निगम के आधुनिक मैकेनिक कूड़ा डलाव घर को बड़ी मेहनत से ठीक कराया। जिसका निरीक्षण अपर नगर आयुक्त ने किया और जल्द से जल्द इस ऑटोमेटिक डलाव घर को क्रियाशील करने के निर्देश दिए इस ऑटोमेटिक डलाव घर के क्रियाशील हो जाने के पश्चात जमालपुर क्षेत्र के में रोड पर खुले में पड़े कचरे से निजात मिलने की संभावना है।निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त के साथ सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह जोनल अधिकारी आरपी सिंह बेचन प्रसाद मीडिया सहायक एहसान रब नगर निगम स्वास्थ्य विभाग जलकल विभाग और निर्माण विभाग की टीम में मौजूद थी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!