कैनरा बैंक धनीपुर के सौजन्य से स्वर्ण जयंती नगर स्थित ऑक्सीजन पार्क में भारत सरकार की योजना अंतर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया
वन महोत्सव कार्यक्रम में पार्क में फूलों फलों एवं अन्य प्रकार के 50 पेड़ पौधे लगाए गए
Aligarh | Preeti sharam riport | कैनरा बैंक धनीपुर के सौजन्य से स्वर्ण जयंती नगर स्थित ऑक्सीजन पार्क में भारत सरकार की योजना अंतर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावे पार्क में नियमित रूप से आने बाले बड़े बुजुर्ग एवम वच्चों ने भी भाग लिया।
इस वन महोत्सव कार्यक्रम में पार्क में फूलों फलों एवं अन्य प्रकार के 50 पेड़ पौधे लगाए गए।। शाखा धनीपुर के मुख्य प्रबंधक ने लोगों से पेड़ लगाने के साथ ही पेड़ों की देख भाल करने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे जन्म दिन शादी की सालगिरह पूण्य तिथि आदि कार्यक्रमों में एक पेड़ जरूर लगाएं।
पार्क में इस कार्यक्रम के आयोजन में पार्क के प्रभारी श्री नरेन्द्र सिंह जीए सोमानी जी एवम अन्य गण मान्य लोगों ने सहयोग किया।। इस कार्यक्रम में बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री उत्तम कुमार सुधांशु प्रबंधक अभिषेक तिवारी विकास कुमार गौरव रजत अनमोल अभिज्ञान प्रसून अनीस कपिल मिश्रा अबीर के साथ ही ऑक्सीजन पार्क समिति के सदस्य नरेंद्र सिंह जी के सी सोमानी जी हुकुम सिंह जी चौधरी श्रीपाल सिंह जी आदि उपस्थित थी।। कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा एवम मुख्य प्रबंधक जी ने लोगों से आह्वान किया कि लोग ऑक्सीजन पार्क की तरह और भी स्थान को चिन्हित करें एवं कैनरा बैंक को सूचना दे बैंक वहाँ पर भी वृक्षारोपण का कार्य आयोजित करेगी कैनरा बैंक की अलीगढ़ जनपद में अनेकों शाखा है और बैंक इस प्रकार के एक्सटेंशन एक्टिविटी अपने अंचल कार्यालय प्रमुख श्री अंशुमान डे के मार्गदर्शन में करती रहती है।