जिला अस्पताल में भर्ती 25 मरीजों के लिए कोविड सैंपल
कोविड के बढ़ते संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल में अब सर्दी, जुखाम, खांसी व बुखार के भर्ती मरीजों की कोविड जांच होगी। इस जांच में अगर वह पॉजिटिव आते है तो लखनऊ सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।दुनिया में बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर शासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है। इस निर्देश का जिले में शनिवार से अनुपालन शुरू हो गया है। अब जिला अस्पताल व सीएचसी में भर्ती सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों की कोविड जांच की जाएगी। अगर इस जांच में वह पॉजिटिव मिलते है तो जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ सैंपल भेजा जाएगा। जिला अस्पताल में शनिवार को भर्ती 25 मरीजों के कोविड सैंपल लिए गए। पहले इन मरीजों की जिला अस्पताल की डीएसएल लैब में जांच होगी। 24 घंटे के बाद इनकी रिपोर्ट आएगी।
छह नंबर कमरे में शुरू हुई फीवर हेल्प डेस्क
जिला अस्पताल प्रशासन ने कोविड को लेकर फीवर हेल्प डेस्क शुरू कर दी है। कमरा नंबर छह में फीवर हेल्प डेस्क बनाई गई है। इस डेस्क में अस्पताल आने वाले मरीजों की प्राथमिक जांच की जाएगी। संदिग्ध मिलने पर कोविड की जांच होगी।शुरू हो गई है जांचें
कोविड को लेकर जिला अस्पताल में मरीजों की जांच शुरू कर दी गई है। 25 मरीजों की शनिवार को जांच हुई है।
डॉ. आरके सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल