अपराध निरोधक समिति अलीगढ़ द्वारा कारागार में बंद भाइयों की दोज करने आई बहनों के लिए अल्प आहार की की गई व्यवस्था
भैया दूज के त्यौहार पर बहिनों की सेवा के लिए जिला कारागार पर अपराध निरोधक समिति ने लगाया शिविर
अलीगढ़।उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की जिला कमेटी द्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष पुनीत गुप्ता के नेतृत्व में जिला कारागार अलीगढ़ पर एक कैंप का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन जेलर कमलेन्द्र प्रताप सिंह व डिप्टी जेलर संदीप कुमार श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया।कैम्प मे भाई दूज के अवसर पर जेल में कैदियों से मिलने आई बहनों के लिए विशेष रूप से खानपान व जलपान की व्यवस्था की गई।
वहीं पुनीत गुप्ता ने बताया कि भाई दूज के अवसर पर दूर-दूर से बहने अपने भाइयों को टीका करने के लिए भूखी प्यासी सुबह से ही लाइन में लग जाती है और उन्हें परेशानी न हो उसके लिए समिति द्वारा केम्प की व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहाकि जेल में जेलर साहब और डिप्टी जेलर साहब द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं और उनके द्वारा भी बहिनों के लिए बहुत उत्तम व्यवस्था की गई जिससे बहनों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो।यह कार्यक्रम सुबह सात से लेकर शाम पांच बजे तक लगातार चलता रहा समिति के लगभग सौ से भी ज्यादा सदस्य लगातार व्यवस्था में लगी रहे।समिति के कोषाध्यक्ष आलोक भूषण ने कहा की समिति द्वारा लगातार ऐसे कार्य किए जाते रहे है और आगे भी किए जाते रहेंगे।इस अवसर पर पुनीत गुप्ता,आलोक भूषण,रोहित गुप्ता, विकास वार्ष्णेय,सुधांशु वार्ष्णेय,प्रेम चंद शर्मा,प्रेमशंकर,राहुल वार्ष्णेय,गौरव वार्ष्णेय,ललित वार्ष्णेय,प्रवीण वार्ष्णेय, अमित वार्ष्णेय,आकाश गुप्ता,पायल वर्मा, चिराग यादव,योगेश वार्ष्णेय,प्रहलाद पांडे, प्रद्युम्न सक्सेना,शहजाद और मशहूर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।