रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों व ट्रेनों में उमड़ी भीड़, डग्गेमार वाहनों ने मनमाने दाम वसूलकर खूब चांदी काटी
हाथरस। रक्षाबंधन के पर्व पर बृहस्पतिवार को बसों और ट्रेनों में काफी भीड़ उमड़ी। भीड़ के चलते रोडवज बसों व ट्रेनों में पैर रखने तक के लिए जगह नहीं थी

हाथरस। रक्षाबंधन के पर्व पर बृहस्पतिवार को बसों और ट्रेनों में काफी भीड़ उमड़ी। भीड़ के चलते रोडवज बसों व ट्रेनों में पैर रखने तक के लिए जगह नहीं थी। डग्गेमार वाहनों ने मनमाने दाम वसूलकर खूब चांदी काटी।
उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन के मौके पर शासन ने बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया है। इस कारण बृहस्पतिवार की सुबह से रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की खासी भीड़ रही। लोकल मार्ग पर चलने वाली बसें खचाखच भरकर चलीं। ट्रेनों में भी खासी भीड़ रही। भीड़ के चलते यात्रियों को खिड़की तक से बस में प्रवेश करना पड़ा। इसके अलावा वाहनों की कमी के चलते शहर के तालाब चौराहा, बस स्टैंड, मथुरा-बरेली मार्ग आदि स्थानों पर यात्री वाहनों का इंतजार करते हुए नजर आए। जिन यात्रियों को वाहन नहीं मिले, उन्होंने बमुश्किल अन्य वाहनों का सहारा लेते हुए गंतव्य की दूरी तय की। डग्गेमार वाहनों ने नियमों को ताक पर रखकर मनमाने दाम वसूलकर यात्रियों की जेब पर बोझ डाला।