अलीगढ़

शिल्पग्राम में देश-प्रदेश के खादी एवं हस्तकला के उत्पादों को खरीदने उमड़ी भीड़

एडीएम मीनू राणा ने भ्रमण एवं निरीक्षण के पश्चात खरीददारी कर दुकानदारों का किया उत्साहवर्धन

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 30 दिसंबर तक मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन नुमाइश मैदान स्थित शिल्पग्राम में किया जा रहा है। प्रदर्शनी में सम्पूर्ण भारत से ग्रामोद्योग इकाईयों द्वारा भाग लिया गया है। जिसमें कश्मीर के अनन्तनाग की शॉल, साडी, गरम सूट, राजस्थान के टोंक की जूती, बीकानेर की नमकीन, पश्चिम बंगाल के हुगली के सूट के अतिरिक्त सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के खादी संस्थाओं के गरम कपडों के साथ-साथ मथुरा की साडी, धूपबत्ती, अगरबत्ती एवं ठाकुर जी की पोशाक मुख्य आकर्षण का बिन्दु बन रही है। मेरठ की चटाई, सहारनपुर का फर्नीचर, बिजनौर का गुड, सिरका और देशी शक्कर हाथरस की मशहूर हींग की ब्रिकी जोरों से हो रही है।  शिल्पग्राम प्रदर्शनी में अमीना वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बच्चों द्वारा मेंहदी और सिलाई प्रतियोगिता करायी गई। मेंहदी प्रतियोगिता की निर्णायक डा0 सिदरा अली द्वारा कु0 यासमीन को प्रथम, कु0 समरीन को द्वितीय एवं कु0 खुशी को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी प्रकार सिलाई प्रतियोगिता की निर्णायक गार्गी उपाध्याय द्वारा कु0 फिजा को प्रथम, कु0 अलीशा को द्वितीय एवं कु0 राबिया को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया। विजेता बच्चों को प्रदर्शनी अध्यक्ष एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गय प्रदर्शनी में अलीगढ़ की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण किया गया एवं उनके द्वारा खरीददारी भी की गयी। प्रदर्शनी में आये स्टॉल, दुकान स्वामियों का उत्साह देखने को मिला। देर शाम प्रदर्शनी में कवि सम्मेलन और मुशायरा हुआ। जिसमें जनता द्वारा भरपूर आनन्द उठाया गया। प्रदर्शनी अध्यक्ष श्रीमती संजीदा बेगम ने बताया कि मण्डल स्तरीय ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी 30 दिसम्बर तक चलेगी। उन्होंने जनमानस से अनुरोध किया है कि प्रदर्शनी का भ्रमण कर दैनिक उपयोग की वस्तुओं को उचित दर पर क्रय कर लाभ उठायें।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!