अलीगढ़

कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में सांस्कृतिक उत्सव एवं प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सीडीओ ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर कलाकारों का किया उत्साहवर्धन

अलीगढ़ 15 जनवरी (सू0वि0) शासन के निर्देशों के क्रम में लोक संस्कृति की विभिन्न विधाओं के संरक्षण एवं स्थानीय लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी संस्कृति हमारी पहचान” संस्कृति उत्सव एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।सीडीओ ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज भी हमारे देश प्रदेश में संस्कृति जिंदा है उसी का उदाहरण हम यहां देख रहे हैं। हमारी संस्कृति के बारे मे बच्चों को जागरूक करना आवश्यक है। आज जो भी बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं उनके पीछे उनके परिवार एवं उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत है। यह हर्ष का विषय है कि इसी संस्कृति की वजह से देश विदेश में भारत का एक अभिन्न स्थान है। यही संस्कृति है जो हमें विश्व में अलग पहचान दिलाती है इसका जिंदा रहना अति आवश्यक है। सरकार द्वारा लोक संस्कृति एवं लोक कलाकारों को जिंदा रखने के लिए संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

सीडीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। पात्र लाभार्थियों को लाभकामगारों को काम और संस्कृति कला क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को पहचान दिलाई जा रही है। सरकार चाहती है कि स्थानीय कलाकारों को खोज कर उनको पहचान दिलाई जाएताकि वह अपनी योग्यता के अनुसार आत्मनिर्भर बन सकें। सोमवार को उन्हें उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हुए निर्णायक मंडल की उपस्थिति में उनके योग्यता एवं प्रदर्शन के अनुसार प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथमद्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतियोगी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे साथ ही उनको लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्रदेश दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।कल्याण सिंह सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 40 स्थानीय प्रतिभा संपन्न कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कलाकारों में पाखी कुलश्रेष्ठग्रंथ राठीअसमी जैनताशिका अग्रवालभूमि शर्माकावेरी घोषप्रतीक यादवशगुन बघेलगौरांसी राठीहृदयांश कुमारअनुज चौहानअर्नव शर्माअंशुसोनालीप्रीतिवैष्णवी रानीयुग शर्मानीर शर्मात्रिशारुचिरूबीअनामिकासमृद्धि सिंगलआरना अग्रवाल समेत अन्य प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर प्रतियोगिता के मंडल प्रभारी एडवोकेट अनिल राज गुप्ताजिला प्रभारी रुचि गोटेवाल समेत निर्णायक मण्डल में डा0 सीमा बंसलश्रीमती शिल्पी अनुजडा0 स्मृति कौशिकचन्दनडा0 एस आर चिश्तीडा0 प्रभात कुमार दास गुप्ताश्रीमती मीनाक्षी नागपालसपनाआस्था एवं संबंधित विभागीय अधिकारी व प्रतिभागी कलाकार उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!