अलीगढ़

सामाजिक संस्था के बैनर तले विगत वर्षों की बात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया

कार्यक्रम के शुभारंभ में गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी

कृष्णा अंजलि मंच पर जन्म दर्पण सामाजिक संस्था के बैनर तले विगत वर्षों की बात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से लगातार कुछ कार्यक्रम इतने महत्वपूर्ण होते हैं जो कार्यक्रम प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम से होते हैं जैन दर्पण सामाजिक संस्था ने 100 से अधिक गरीब कन्याओं का विवाह इस संस्था के माध्यम से हुआ तथा असहाय लोगों की मदद करना रक्षाबंधन के पवित्र पावन पर्व पर जेल में जाकर के भाइयों के राखी बांधना तथा इसके साथ-साथ महिला कारागार में भी नवरात्रि फलाहार कार्यक्रम लगातार होते रहे हैं इस मंच पर काफी सालों से सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े धूमधाम से होते रहे हैं और इस वर्ष भी इस ई कृष्ण अंजलि मंच पर बड़ी सुंदर-सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने भगवान राम से संबंधित कई प्रस्तुतियां कृष्ण अंजलि मंच पर इस संस्था के माध्यम से पेश की गई जिसमें मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे बिटियाओं ने हिमानी आयशा रिद्धि सिद्धि उनका दिव्यांशी रस का मानवी मान्य लेना राम लक्ष्मण सीता की वेशभूषा में बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति दी गई इसके साथ-साथ हमारे नारी शक्ति भी ने देशभक्ति प्रस्तुति पेश की जिसमें रजनी कामिनी डोली नीलम शाखा खुशबू ज्योति संजना आदि बहनों ने बड़ी सुंदर देशभक्ति प्रस्तुति इस मंच के माध्यम से भिन्न-भिन्न भीष्म में यह प्रस्तुति संपन्न हुई तथा भगवान राम सीता लक्ष्मण रामायण की प्रस्तुति हमारी नारी शक्ति बहुत सुंदर प्रस्तुति इस मंची के माध्यम से भी जिसमें हेमलता पूनम आईटीआई शेफाली नूतन सीमा रश्मि तनुजा लवली रीना मोहनी संध्या स्वामी अंजू रंजन आदि ने ऐसा वातावरण बना दिया ऐसा लग रहा था अगर कहीं अयोध्या है तो कृष्णा अंजलि मंच पर के कृष्ण अंजलि मंच को पूर्ण रूप से अयोध्या बना दिया सभी दर्शकों में उसे प्रस्तुति को सराहा तांडव नृत्य मेरे घर राम आए हैं नृत्य डांडिया नृत्य छोटी सी उम्र में लग गया रोग जन्माष्टमी से संबंधित राधा कृष्ण भगवान का नृत्य बहुत सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां इस मंच के माध्यम से दी गई तथा साथ ही गायन प्रतियोगिता में भी बिटियाएं पीछे नहीं रही उन्होंने भी बड़ी सुंदर-सुंदर मधुर मधुर गानों के माध्यम से दर्शकों का मनमोहन जिसमें साक्षी बिटिया ने कृति नंदिनी फरीन ने यह मेरे वतन के लोगों साहिल रवि वाला बासनी डॉक्टर लाख गुप्ता जी सीमा बासनी इतिहास ने साहिल आदि सबने बड़ी सुंदर प्रस्तुतियां गाने के माध्यम से इस मंच पर थी

कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप शहर विधायक का माननीय मुक्त राजा एमएलसी विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह महापौर प्रशांत सिंहल एडीएम सिटी सब का प्रथम एसपी सिटी मीना कुमारी महिला आयोग राम सखी कठेरिया जी डॉक्टर उमेश कुमारी जी सहकारिता बैंक की अध्यक्ष सत्य सिंह जी ने मिलकर दीपराज लिखकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के शुभारंभ में गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी गई इस संस्था की कार्यक्रम की ने बताया है कि यह कार्यक्रम इस मंच पर जब भी होते हैं इसकी संयोजन का हमेशा हरिगढ़ की पूर्व मैप और शकुंतला भारती रहती है और यह कार्यक्रम का एक अनोखा अनूठा अंदाज होता है जिसमें एटा का आईआर जट्टारी आदि जगहों से भी बच्चे अपनी प्रस्तुति देने आते हैं और आज भी इस मंच पर गाजियाबाद एटा शेर आदि जगहों से बिटिया है और बेटे अपनी प्रस्तुति देने इस मंच पर आए हैं तथा यह संस्था ने हमेशा अच्छे-अच्छे कार्य किए हैं और हमेशा सामाजिक में देश हित में यह संस्था अपना कार्य करती रहेगी अतिथियों के रूप में जो भी अतिथि विधायक एमएलए एमपी जनप्रतिनिधि सभी का स्वागत संस्था के माध्यम से किया गया जिसमें हरिगढ़ की पूर्व मैप और शकुंतला भारती संस्था की अध्यक्ष की रचना गुप्ता महासचिव अनिल बजाज अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता सचिन महेश मधु जी की धर्मपत्नी कुमकुम मध्य आदि सबने स्वागत किया इस संस्था में वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में राजेंद्र शर्मा चंद्र प्रकाश चंदू हरजीत आशना नरेंद्र गौतम राकेश शर्मा मनोज यादव भूरा सिंह संजीव चाबी सोनू सक्सेना महेश सक्सेना आदि सब के सदस्य के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता भी है और इन्हीं सब की मेहनत के परिणाम से आज यह संस्था उच्चता के शिखर पर है हरिगढ़ की पूर्व मैप और शकुंतला भारती ने बताया है कि इसके बाद लता मार होली मंदिर में होगा कार्यक्रम के समापन की बात सभी जो इस संस्था में इस मैच के माध्यम से जिन बच्चों ने इतनी सुंदर प्रस्तुत किया दी सभी को दुपट्टा उड़ा कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया तथा जो भी जनपद से जी और इस संस्था के कार्यक्रम में शोभा बढ़ाने के लिए आए हुए अतिथि गणों का भी दुपट्टा उड़कर और स्मृति चिन्ह देकर कि उन्हें सम्मानित किया गया धन्यवाद जय हिंद जय भारत वंदे मातरम ने भी हरिगढ़ की पूर्व महापौर कार्यक्रम की संयोज का शकुंतला भारती सह संयोजक राजेंद्र शर्मा हरजीत आसन चंद्र प्रकाश चंदू नरेंद्र गौतम आदि रहे

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!