अमरोहा में साइबर टीम ने वापस कराए 1 लाख रूपए।
17 दिसंबर को अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह को शिकायती पत्र देते हुए गुहार लगाई थी
अमरोहा पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस साइबर क्राइम को लेकर भी अलर्ट है। यही वजह है कि गुरुवार को अमरोहा की साइबर क्राइम टीम ने साइबर ठग द्वारा एक व्यक्ति के बैंक खाते से निकाले गए एक लाख रुपए को वापस कराया है।अमरोहा नगर के मोहल्ला कुरैशी के रहने वाले पीड़ित मोहम्मद सुलेमान पुत्र ताहिर ने बीती 17 दिसंबर को अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह को शिकायती पत्र देते हुए गुहार लगाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी करके एक लाख रुपए निकाल लिए हैं। रुपए जाने से उसे बहुत बड़ी क्षति हुई है वह काफी परेशान है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर थाना साइबर क्राइम की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की।काफी कोशिश के बाद पीड़ित के बैंक खाते से निकाले गए एक लाख रुपए वापस कर लिए। साथ ही गुरुवार को पीड़ित के खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर किए, जहां पीड़ित ने साइबर क्राइम टीम और अमरोहा एसपी का शुक्रिया अदा किया। उधर अमरोहा की साइबर क्राइम टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि अपने बैंक खाते से संबंधित कोई जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड या गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी अंजान लिंक या एप्लिकेशन पर भुगतान न करें। खुद भी जागरूक रहें और आसपास के लोगों को भी साइबर अपराध के बारे में जागरूक करे।
रिपोर्ट डॉ आसिफ सिद्दीकी