भारतीय किसान यूनियन सुनील ने भूमाफियाओ व एसडीएम कोल के खिलाफ कमिश्नरी पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन,भारी पुलिस बल रहा तैनात
भारतीय किसान यूनियन सुनील के सैकडो पदाधिकारियो व ग्रामीण महिला पुरुषो ने गांव चिलकौरा की सरकारी जमीन पर कब्जा करने
अलीगढ के थाना क्वार्सी क्षेत्र मे स्थित कमिश्नरी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन सुनील के सैकडो पदाधिकारियो व ग्रामीण महिला पुरुषो ने गांव चिलकौरा की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओ व एसडीएम कोल की कार्यशैली के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया व मांगो को लेकर जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौंपा।इस दौरान कमिश्नरी पर किसानो को रोकने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा।जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियो ने जवान और किसान को लडाने का जो कार्य किया वह बिल्कुल निंदनीय है।सरकारी चारागाह की जमीन को लेकर एसडीएम कोल द्वारा जो लापरवाही बरती जा रही है उसे भारतीय किसान यूनियन सुनील बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा और ऐसे अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते है।आगे बताया कि भारतीय किसान यूनियन सुनील व गांव चिलकौरा के ग्रामीण जो पिछले 1 वर्ष से लगातार ग्राम समाज की जमीन को लेकर लड़ाई लड रहे है।कई बार भूमाफियाओ के खिलाफ धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन भी दिया।मगर एसडीएम कोल के द्वारा भूमाफियाओ के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नही की गई और ना ही आज तक गांव चिलकौरा की ग्राम समाज की जमीन को भूमाफियाओ से मुक्त कराया।जमीन की पैमाइस के नाम पर एसडीएम कोल द्वारा केवल खानापूर्ति की गई।वही गांव सुखरावली के किसान चंद्रप्रकाश पुत्र कारे सिंह के पास हाईकोर्ट का स्टे है। हाईकोर्ट के स्टे का पालन कराने के लिए एसएचओ थाना महुआखेडा ने एसडीएम कोल के लिए प्रार्थन पत्र भी लिखा कि वह टीम गठित करके लेखपाल व तहसीलदार को भेजकर गाटा संख्या 146 के रकवा कराकर पूरी जानकारी दे।लेकिन एसडीएम कोल ने प्रार्थन पत्र पर आज तक कोई कार्रवाई नही की।वही तहसीलदार की मिली भगत से भूमाफियाओ ने चंद्रप्रकाश की जमीन की मेड तोड़कर जबरदस्ती कब्जा कर लिया जिसकी वीडियो फुटेज भी हमारे पास है।अगर हमारी मांगो पर जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की तो भारतीय किसान यूनियन सुनील के हजारो कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी
सुनील चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भाकियू सुनील