डीसीपीएम (जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर) पर अभद्रता करने का आरोप
पुलिस सीएमओ कार्यालय पहुंची और डीसीपीएम को कोतवाली ले आई। जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

एटा। मिरहची क्षेत्र के एक जन आरोग्य मंदिर पर तैनात महिला सीएचओ ने सीएमओ कार्यालय में तैनात डीसीपीएम (जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर) पर अभद्रता करने का आरोप लगा कोतवाली नगर में तहरीर दी। मामले में शुक्रवार को पुलिस सीएमओ कार्यालय पहुंची और डीसीपीएम को कोतवाली ले आई। जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया।सीएमओ कार्यालय पर शुक्रवार को उस समय कानाफूसी शुरू हो गई, जब कोतवाली नगर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने डीसीपीएम जुबैर खान से कहा कि कोतवाली में आपके खिलाफ तहरीर आई है। कोतवाली आना होगा। इस पर एसीएमओ डॉ. सुधीर मोहन के साथ डीसीपीएम कोतवाली पहुंचे। बताया गया कि जन आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ ने उन पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है कोतवाली में सीएचओ के बयान भी दर्ज किए गए। कोतवाली प्रभारी अरुण पवार ने दोनों पक्षों को सुना। बताया कि सीएचओ ने डीसीपीएम पर गालीगलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। बाद में दोनों पक्षों में फैसला हो गया।