अलीगढ़

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला

महिला ने देर रात डायल 112 पर छेड़खानी की शिकायत की थी.

अलीगढ़ । हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का एक ऐसा मामला संज्ञान में आया है जहां शिकायत पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को ही गांव के कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया आपको बता दें कि पुलिसकर्मी एक महिला की शिकायत पर गांव पहुंचे थे. हमले में पीआरवी के दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने दबिश की कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक, हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने देर रात डायल 112 पर छेड़खानी की शिकायत की थी. इस पर पीआरवी-752 के पुलिसकर्मी अजयवीर और विशाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला से घटना की जानकारी ले रहे थे. इसी दौरान कुछ आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. बाकी अन्य ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी थाने को दी. सूचना मिलते ही हरदुआगंज थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अतरौली पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया कि हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी की सूचना पर गई पुलिस टीम के साथ मारपीट और अभद्रता की गई. इस घटना में तीन आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने महिला की शिकायत और पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के संबंध में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की है. इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, ताकि हमले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो सके

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!