6 सितंबर से मृत्यु पंचक लग रहे हैं जो बेहद खतरनाक
पंचक में मृत्यु होने पर 5 और लोगों पर मृत्यु होने का खतरा मंडराने लगता है

6 सितंबर से मृत्यु पंचक लग रहे हैं जो बेहद खतरनाक माने जाते हैं. मृत्यु पंचक एक अशुभ ज्योतिषीय अवधि है जो तब शुरू होती है जब पंचक की शुरुआत शनिवार को होती है. पंचक के दौरान कोई भी शुभ कार्य और शुभ चीजों की खरीदारी नहीं की जाती है. मृत्यु पंचक कितना खतरनाक है, सितंबर में ये कब तक रहेगा आइए जानते हैं.
मृत्यु पंचक सितंबर 2025
मृत्यु पंचक 6 सितंबर 2025 शनिवार को सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर शुरू होंगे और इसका समापन 10 सितंबर 2025 को शाम 4 बजकर 03 मिनट पर होगा. इसका मतलब है पितृ की शुरुआत भी पंचक में होगी. ये साल का आखिरी मृत्यु पंचक होगा.
मृत्यु पंचक में बढ़ जाता है ये खतरा पंचक में सबसे खतरनाक मृत्यु पंचक को माना गया है. इसमें व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों कष्टों का सामना करना पड़ता है, चोट लगने और दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है. ये मृत्यु तुल्य कष्ट देता है. जब किसी व्यक्ति की मृत्यु पंचक काल में होती है, तो यह माना जाता है कि परिवार में 5 और लोगों की मृत्यु की आशंका होती है.
मृत्यु पंचक में नहीं होते ये काम पंचक हमें सिर्फ रोकने के लिए नहीं, बल्कि जागरूक करने के लिए हैं ताकि हम अपने हर कार्य को सोच समझकर करें, जिससे उसके बुरे परिणाम न मिले.
- घर की छत डालना
- लकड़ी का सामान खरीदना
- दक्षिण दिशा में यात्रा करना
- विवाह, गृह प्रवेश, नए बिजनेस की शुरुआत
इन उपायों से पंचक में कर सकते हैं काम
- पंचक के समय भी सही उपायों और सावधानियों के साथ आप अपने काम बिना किसी डर के कर सकते हैं.
- पंचक में मृत्यु होने पर 5 और लोगों पर मृत्यु होने का खतरा मंडराने लगता है, इस दोष से बचने के लिए शव का अंतिम संस्कार करते समय आटे या कुश के 5 पुतले बनाकर, उन्हें शव के साथ ही अंतिम संस्कार करना चाहिए.



