व्यापार

बैंक और ऑटो शेयरों में देखी जा रही गिरावट

ग्लोबल मार्केट से कमजोर रुझान का असर

शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट पर हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 73,800 के करीब खुला है और निफ्टी 22,400 से फिसलकर ओपनिंग दिखा पाया है. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 फीसदी गिरकर 82.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जबकि शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 564.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.सेंसेक्स की शुरुआत 104.87 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 73,767.42 पर हुई है और एनएसई का निफ्टी 22,371 पर खुला है. इसमें 34.35 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ ओपनिंग हुई है.बैंक निफ्टी में 158 अंकों की गिरावट के बाद 47297 पर कारोबार कर रहा है जबकि आईटी शेयरों में आज 0.71 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. आज बाजार के सेक्टरवार ट्रेड को देखें तो ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक, रियलटी और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में गिरावट हावी है. सबसे ज्यादा आईटी स्टॉक्स में कमजोरी देखी जा रही है.

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का हाल  सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में गिरावट बरकरार है. टाटा मोटर्स आज सबसे ज्यादा 4.73 फीसदी उछाल पर है और सेंसेक्स का टॉप गेनर है. इसके बाद एमएंडएम 1.28 फीसदी तो एसबीआई और एनटीपीसी 0.89 फीसदी ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहे हैं. भारती एयरटेल 0.52 फीसदी और टाइटन 0.37 फीसदी बढ़त पर हैं. सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट रही जबकि दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरकर बंद हुए थे जिसके बाद ग्लोबल मार्केट से कमजोर रुझान मिले. इसके अलावा विदेशी फंड्स की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख इंडेक्स में गिरावट आई जबकि इससे पहले पिछले चार कारोबारी सेशन में बाजार चढ़ा था.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!