राजनीति

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरेंडर करने से पहले राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

राजघाट के बाहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कर रहे थे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरेंडर करने से पहले राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री भी थे. वहीं, राजघाट के बाहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कर रहे थे. हालांकि सभी को दिल्ली पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया.

दिल्ली को बना रखा है सर्कस- सचदेवा
हिरासत में लिए जाने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वीरेंद्र सचदेवा जमीन पर बैठ गए और केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा, ”जो मुख्यमंत्री अपने कार्यालय से महात्मा गांधी की फोटो हटवा देता हो, वो मुख्यमंत्री यहां आकर ड्रामेबाजी कर रहे हैं. उन्हें सरेंडर करना है लेकिन पूरी दिल्ली को सर्कस बना रखा है. यह झूठा, प्रपंच और नौटंकी है जो हम नहीं होने देंगे.” सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता बूंद-बूंद के लिए तरस रही है लेकिन आप के एक भी नेता को नहीं होता कि बैराज पर जाकर खड़े हों. दुनियाभर की ड्रामेबाजी करते हैं लेकिन दिल्ली की जनता के लिए खड़े नहीं होते.

सरेंडर को भी इवेंट बनाना चाहते हैं केजरीवाल – सचदेवा
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वीरेंद्र सचेदवा ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल सरेंडर को भी एक इवेंट की तरह बनाना चाहते हैं. पूरे देश में सर्कस चलती है आज एक सर्कस दिल्ली में भी चलेगी. जहां तक जीतने की बात है तो कल सारे एग्जिट पोल में दिख गया पूरा देश नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है. NDA 400 पार करने जा रहा है और पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं.”

वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि एकतरफ केजरीवाल महात्मा गांधी की तस्वीर अपने दफ्तर से हटाते हैं और फिर राजघाट में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचते हैं.  इस बीच बीजेपी के कार्यकर्ता हाथ में काला कपड़ा लिए सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी हिरासत में ले लिया.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!