एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की
सवर्ण आयोग के गठन से सवर्ण वर्ग को होगा उत्थान , आरक्षण एवम एस सी एस टी एक्ट का किया विरोध सवर्ण अयोग की रखी मांग
अलीगढ़ । राष्ट्रीय सवर्ण दल ने रविवार को प्रेस वार्ता और संवाद कर स्वर्ण आयोग के गठन की की मांग की। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का आयोग है जबकि सवर्ण वर्ग के लिए किसी आयोग का गठन नहीं किया गया। सवर्ण वर्ग की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है, आयोग के गठन से इस वर्ग का उद्धार हो सकता है।
दुबे के पड़ाव स्थित एक होटल में राष्ट्रीय सवर्ण दल के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें दिल्ली, बरेली और राजस्थान से पदाधिकारियों ने शिरकत की। दिल्ली से आए यूएस राणा ने बताया कि उनका आंदोलन या अभियान किसी जाति या किसी राजनीतिक पार्टी के विरोध में नहीं है। वह सिर्फ भारतीय लोकतंत्र में सवर्ण की अनदेखी पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एससी एसटी के दुरुपयोग पर रोक पर मांग कर रहे हैं। अन्य वर्गों की तरह स्वर्ण वर्ग में भी गरीब हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जिसके सवर्ण आयोग का गठन आवश्यक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि बताया कि हर राजनीति दल सवर्ण वर्ग से वोट तो लेता है पर संसद में उनका प्रतिनिधित्व नहीं करता है। लंबे समय से सवर्ण आयोग की मांग चल रही है। हमारा अधिकार मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगी। प्रेस वार्ता में डॉ सीपी गुप्ता, बेनी प्रसाद कौशिक प्रदेश अध्यक्ष, बरेली से त्रिभुवन शर्मा, प. त्रिलोक तिवाड़ी राजस्थान से रतन देव वार्ष्णेय,केके शर्मा,दिनेश चंद्र कौशिक,राजीव भारद्वाज, मनोज वर्मा, मौजूद रहे।