हाथरस

बीएलओ व सुपरवाइजर मकसूद आलम द्वारा ग्राम चिलकौरा की बदली डैमोग्राफी- कौशल बघेल

सरकारी चारागाह पर षड्यंत्र से कब्जा कर गैर चिलकौरा निवासी बाहरी मुस्लिम लोगों ने और वेगपुर कजोला व धौरा माफी व नगर निगम के लोगों ने षड्यंत्र से मतदाता सूची में नाम बढ़वा लिये है

अलीगढ़ जनपद के गांव चिलकोरा में सरकारी चारागाह पर षड्यंत्र से कब्जा कर गैर चिलकौरा निवासी बाहरी मुस्लिम लोगों ने और वेगपुर कजोला व धौरा माफी व नगर निगम के लोगों ने षड्यंत्र से मतदाता सूची में नाम बढ़वा लिये है भूमाफियाओं के अवैध कब्जों के गलत तरीके से वोट बढ़वाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन सुनील का अनिश्चितकालीन धरना आज से चिलकौरा अहिल्याबाई चोक पर जारी है


युवा जिलाध्यक्ष कौशल बघेल का कहना है कि राजस्व टीम ने जिस तरह की लीपापोती कर चारागाह अपना कार्य नहीं करना चाहता है जबकि 67(5) के आदेश होने के बाद अतिक्रमणकारियों ने कब्जे किए हुए हैं उन पर क्या कार्रवाई उन पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं होती है तब तक धरना निरंतर जारी रहेगा
> “जब तक भूमाफियाओं से सरकारी जमीन मुक्त नहीं कराई जाएगी, और उनके ग्राम पंचायत मतदाता सूची से नाम नहीं काटे जायेंगे तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।”

धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में *किसान, मातृशक्ति और ग्रामीण* मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित रहे शेषवतार सिंह अमर सिंह नाहर सिंह बघेल रामवीर सिंह लक्ष्मी देवी मीना देवी पूनम देवी गुड्डी देवी माता शक्ति एवं किसान ग्रामीण मौजूद रहे।
कौशल बघेल
युवा जिलाध्यक्ष
भाकियू सुनील

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!