दहेज रूपी दानवों ने विवाहिता को लगाई आग,उपचार के दौरान मौत
थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला तिकोना में अतिरक्ति दहजे की मांग ना पूरी ना होने पर दहेज के भूखे दानवों द्वारा विवाहिता की आग लगाकर हत्या कर दी।
अलीगढ़,। थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला तिकोना में अतिरक्ति दहजे की मांग ना पूरी ना होने पर दहेज के भूखे दानवों द्वारा विवाहिता की आग लगाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज लोभियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है। मायके पक्ष का आरोप है कि स्थानीय पुलिस द्वारा दो ससुराल वालों को हिरासत में ले लिया था और बाद में थाने से उन्हें छोड़ दिया गया है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराई जाएगी। लक्ष्मी नारायण गांधी पुत्र स्व. भूपाल गांधी निवासी मौहल्ला चंदनिया चौक थाना क्वार्सी, ने बताया कि उनकी बेटी शशी सैनी उम्र लगभग 30 वर्ष ने 6 वर्ष पूर्व जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र राजकुमार उर्फ पूरन निवासी नगला तिकौना थाना क्वार्सी के साथ प्रेम विवाह किया था।
जिसके बाद शशी अपने मायके आने जाने लगी थी ,इसी बीच जीतेन्द उर्फ जीतू व उसके पिता पूरन ने विवाह के कुछ दिन बाद शशी से अपने घर से दहेज के रूप में घरेलू सामान व एक मोटर साईकिल दहेज के रूप में लाने के लिए कहने लगे। शशी ने अपने मायके से सामान लाने में असमर्थता जताई तो उसके पति व उसका पिता उसको काफी समय से उक्त दहेज के लिए मारपीट कर परेशान करते आ रहे थे। तीन अप्रैल को लक्ष्की नारायन गांधी के मोबाइल पर शशी के मोबाइल से काल आयी कि उनक पुत्री को उसका पति व ससुर मारपीट रहे हैं। शशी बुरी तरह से रो रही थी, चिल्ला रही थी कह रही थी कि यह लोग दहेज की पूर्ति न होने के कारण मारना चाह रहे है। उसकी कुछ देर बाद पडोसी ने बताया शशी को आग लगाकर अभी जला दिया है। शशी तडप रही है और मौहल्ले के लोग शशी को वरूण अस्पताल लेकर चले गये। वहां जाने पर पता चला कि शशी की गम्भीर हालत देखकर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया है।