अलीगढ़

डीईओ ने सकुशल लोकसभा निर्वाचन के लिए कार्य विभाजन कर नोडल अधिकारी किए नामित

अधिकारी विशाख जी0 द्वारा अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर उनको प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

अलीगढ़  आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 द्वारा अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर उनको प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।  उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी नामित अधिकारी आयोग के निर्देशों के संबंध में समय-समय अवगत कराते रहेंगे एवं सभी प्रभारी अधिकारी एक दूसरे से संपर्क भी बनाए रखेंगे।निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदानमतगणना कार्मिकोंमाइक्रो प्रेक्षक व ईवीएम मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति व प्रशिक्षणसुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं जागयकता अभियान के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा रानाजोनलसेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स की नियुक्ति एवं ईवीएम जांचरख-रखाव व व्यवस्थामतपत्रों की व्यवस्था के लिए के लिए एडीएम प्रशासन पंकज कुमारयातायात व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेटनिर्वाचन लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था के लिए डीपीआरओ एवं जिला उद्यान अधिकारीनिर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं हैल्प लाइनशिकायत प्रकोष्ठ एवं सांख्यिकीय सूचनाओं के प्रेषणसभी मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिकआदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन एवं टैंटफर्नीचरबैरीकेडिंगविद्युत व साउण्ड व्यवस्था एवं मा0 प्रेक्षक व्यवस्था के लिए एडीएम

सिटीवीडियोग्राफीडिजिटल कैमरा एवं वेबकास्टिंग के लिए डीसी मनरेगानिर्वाचन व्यय लेखापोस्टल बैलेटईटीबीपीएसमीडिया कम्युनिकेशन एवं पेड न्यूजमतदान व मतगणना कार्मिकों को धनराशि वितरण के लिए एडीएम वित्तमतदाता सूचियों की छपाई व वितरण के लिए सभी आरओसफाइ्र्र व्यवस्था के लिए नगर आयुक्तमतदान दिवस में की जाने वाली विभिन्न कार्यवाहियों के लिए सचिव एडीएदूरसंचार एवं इंटरनेट के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं खानपान व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल नामित किया गया है।डीईओ ने समस्त प्रभारी,सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने-अपने पटल से संबंधित कार्य के प्रति पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे और अपने कार्यों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय पर निर्भर नहीं रहेंगे। अपने कार्यों के सम्पादनार्थ अन्य प्रभारी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि स्टाफ की व्यवस्था अपने कार्यालय कर्मियों से स्वयं करेंगे। कठिनाई आने पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक से प्राप्त करेंगे। यदि किसी विशिष्ट कर्मी की आवश्यकता हो तो आदेश का आलेख तैयार कर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से सम्बद्ध करायेंगे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!