डीईओ ने सकुशल निर्वाचन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक
सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की सकुशल रवानगी एवं वापसी कराते हुए निष्पक्ष मतदान संपन्न कराएं
अलीगढ़ जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 द्वारा 71-खैर विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक कर उन्हें ईवीएम एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि खैर विधानसभा उप निर्वाचन के तहत धनीपुर मंडी से 19 नवंबर को पोलिंग पार्टियों की रवानगी, 20 नवंबर को मतदान एवं 23 नवंबर में मतगणना होनी है। मतदान दिवस के दिन सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को तहसील मुख्यालय से प्रातः 04 बजे रिजर्व ईवीएम उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान के उपरांत सभी अप्रयुक्त ईवीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित वेयर हाउस में जमा कराया जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट को 17 नवंबर को जीपीएस युक्त वाहन उपलब्ध करा दिए जाएंगेडीईओ ने बताया कि 18 नवंबर को सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की जाएगी एवं उनके साथ अपने क्षेत्र का भ्रमण मतदान से पूर्व सुनिश्चित कर लिया जाए। पोलिंग पार्टियों को सकुशल ले जाने एवं वापसी की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की है। उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी, कैमरे में बूथ की सभी गतिविधियां कवर होंगी। उन्होंने निर्देशित किया कि मॉडल बूथ पर सभी मानकों का अनुपालन पूर्ण कराया जाए।प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने कहा कि मतदान के दिन होने वाली समस्त गतिविधियों, प्रारूपों को भरने की जानकारी संबंधित को होनी चाहिए। प्रत्येक सैक्टर मजिस्ट्रेट के पास मास्टर ट्रेनर रहेंगे, जिनके सहयोग से तकनीकी समस्याओं का तत्काल मौके पर पहुंचकर निदान कराएंगे। सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट्स समय का विशेष ध्यान रखेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स से बूथों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं के बारे में फीडबैक लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए।