अलीगढ़

डीईओ ने विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत मतदेय स्थलों का निरीक्षण

शनिवार को जिले के सभी बूथों पर बीएलओ रहे उपस्थित

अलीगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत जिले में नामावलियों के अद्यतन कार्य का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन द्वारा शनिवार को विभिन्न मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर आयोग की मंशा के अनुरूप संचालित हो रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान चयनित मतदेय स्थलों का भ्रमण किया गया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों की समय से उपस्थिति, मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन, दावा-आपत्ति से संबंधित प्रपत्रों की उपलब्धता, मतदाता सहायता डेस्क की व्यवस्था तथा फॉर्म-6, 7 एवं 8 के निस्तारण की स्थिति का विस्तार से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अधिकांश मतदेय स्थलों पर आयोग के दिशा-निर्देशों का समुचित अनुपालन किया जा रहा है।उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिए कि पात्र मतदाताओं को चिह्नित करने, मृतक, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, नए योग्य मतदाताओं को जोड़ने और शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची सुनिश्चित करने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। साथ ही, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक एवं महिला मतदाताओं को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने पर भी बल दिया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!