
अलीगढ़: जिला अधिकारी एवं डीईओ संजीव रंजन द्वारा गुरूवार को ईवीएम वेयरहाउस पहुॅच राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को जांचा गया है। एडीएम पंकज कुमार ने बताया कि वेयर हाउस में 5356 बैलेट यूनिट, 5747 कंट्रोल यूनिट एवं 5630 वीवीपैट संरक्षित एवं सुरक्षित हैं। बीजेपी से उदयवीर सिंह लोधी, बीएसपी से एडवोकेट अशोक सिंह, एसपी से शाकिर अंसारी एवं मोहम्मद इदरीश की उपस्थिति में वेयर हाउस की सील खोली गई। सुरक्षा को जांचते हुए फिर से सभी प्रतिनिधियों के समक्ष वेयर हाउस में रखी ईवीएम, वीवीपैट को सीलबंद किया गया।