आरएसएस के शताब्दी वर्ष में होने वाले हिन्दू सम्मेलनों को लेकर हुई बैठक, विभाग प्रचारक ने किया संबोधित
हाथरस। हिन्दू समाज भारत के लिये अपना जीवन समर्पण करता है। संघ समस्त हिन्दू समाज को साथ लेकर आगे बढ़ते रहा है

हाथरस। हिन्दू समाज भारत के लिये अपना जीवन समर्पण करता है। संघ समस्त हिन्दू समाज को साथ लेकर आगे बढ़ते रहा है। जब सम्पूर्ण हिन्दू समाज एकजुट होकर आगे बढ़ेगा तो दुनिया की कोई आताताई ताकत भारत की तरफ आँख उठाकर देख भी नही सकती है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद ने कही। वह माँ रामवती महाविद्यालय में आयोजित आरएसएस के शताब्दी वर्ष में होने वाले हिन्दू सम्मेलनो हेतु आह्वान बैठक में हिन्दू समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। बैठक का शुभारंभ हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद व जिला कार्यवाह रामकिशन में भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। बआह्वान बैठक में उपस्थित हिन्दू समाज के लोगों को संबोधित करते हुये विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि हिंदू समाज का संरक्षण , संगठन , जागरण और धर्म रक्षा का के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने अपने जीवन को समर्पित कर दिया। हिन्दू समाज की ताकत ही है कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष उत्साह के संग हिन्दू समाज के साथ मना रहा है। विभाग प्रचार ने उपस्थित हिन्दू समाज के लोगों में जोश भरते हुये कहा कि शताब्दी वर्ष में होने वाले हिन्दू सम्मेलन उत्सव की तरह मनाए। हर तरफ भगवा ध्वज लहरा रहे हो, विजय पताकाएं जोश भर रही हो, शंखनाद की गूंज के संग, हर हर महादेव, जय जय श्रीराम का जयघोष हर तरफ हो। हर हिन्दू परिवार इन उत्सवों में शामिल होकर आनंद की अनभूति करते हुये गर्वित हो।

उन्होंने कहा कि हिन्दू सम्मेलनों में सभी ग्राम पंचायतों ,बस्तियों के समस्त हिन्दुओं की भागेदारी रहेगी। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वर्ष अपने स्थापना के 100 वर्ष का उत्सव विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मना रहा है। विजयदशमी से शुरू हुये इन उत्सवों की श्रंखला में घर घर संपर्क अभियान पूर्ण कर अब 15 जनबरी से 15 फरबरी तक हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। यह सम्मेलन सभी ग्राम पंचायतों ,बस्तियों में आयोजित किये जायेंगे। जिससे कि समस्त हिन्दु समाज की भागेदारी इन सम्मेलनों में हो सके।
आह्वान बैठक का संचालन सह जिला कार्यवाह आलोक पचौरी ने किया। जिला प्रचारक जय किशोर ,विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र राना , विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर , आरएसएस के सह विभाग कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,विभाग योग प्रमुख अमरवीर सिंह ,विभाग योग प्रमुख हजारी लाल,मुख्य मार्ग प्रमुख रवि, जिला कार्यवाह रामकिशन , सह जिला कार्यवाह आलोक पचौरी , जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा , जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजीव पुंढीर , जिला संपर्क प्रमुख अरविंद सिसौदिया , जिला सह सम्पर्क प्रमुख मुकेश बंसल ,जिला सेवा प्रमुख योगेश बागड़ी ,जिला सह सेवा प्रमुख अर्जुन सिंह ,जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,जिला अभिलेखागार प्रमुख सागर शर्मा , जिला सह विधार्थी प्रमुख हर्षित गुप्ता , जिला गौ सेवा प्रमुख देवेंद्र तोमर ,जिला धर्म जागरण प्रमुख प्रवीन शर्मा , जिला सह पर्यावरण प्रमुख विपिन गौड़, , जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख चंद्रप्रकाश गुप्ता ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा , सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री ,ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर ,ब्लॉक प्रमुख सदर पूनम पाण्डे , पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी उपाध्याय , संध्या आर्य , शालिनी पाठक , अनु विमल , आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
बॉक्स
हिन्दू सम्मेलन से पूर्व निकलेंगी यात्राएं
हाथरस। जिले में हिन्दू सम्मेलनों के जागरण हेतु जनपद भर में यात्रायें निकलेंगी।इन यात्राओं के जरिये हिन्दू समाज मे इन सम्मेलनों के प्रति जागरण किया जायेगा। समाज जागरण हेतु मंदिरों ,समाजिक संस्थाओं , समाजसेवियों आदि द्वारा रथ यात्रा , प्रभात फेरी ,संकीर्तन यात्रायें ,बाइक रैली ,पद यात्रायें आदि के द्वारा हिन्दू समाज से इन सम्मेलनों में बढ़चढ़ भागेदारी का आह्वान किया जाएगा।
बॉक्स
संतो का होगा स्वागत सत्कार
हाथरस। हिन्दू सम्मेलनों में संतो का आगमन होगा। इन संतो का स्वागत सत्कार हिन्दू सम्मेलन समिति द्वारा गाने बजे के संग डोल नगाड़ो के साथ , फूलमाला ,नारियल आदि द्वारा किया जयेगा।



