उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता ने मण्डल में फास्फेटिक उर्वरक के वितरण एवं उपलब्धता का दिया ब्यौरा
निजी उर्वरक कम्पनियों द्वारा 30 प्रतिशत फास्फेटिक उर्वरक की आपूर्ति बी0 पैक्सों को की गई, वितरण जारी
अलीगढ़ उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता प्रमोद वीर आर्य ने अवगत कराया है कि सहकारिता विभाग के अन्तर्गत अलीगढ़ मण्डल में 297 बी०पैक्सों के माध्यम से जिा अलीगढ़ में 11346 मीट्रिक टन, एटा में 7126 मीट्रिक टन, हाथरस में 8548 मीट्रिक एवं कासगंज में 3389 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक का वितरण कृषकों को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कासगंज में इफको की 1307 मीट्रिक टन, हाथरस में 1363 मीट्रिक टन एवं एटा में 1024 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक की रैक प्राप्त हो गई है जबकि अलीगढ़ में इफको की 1295 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक की एक रैक 19 नवंबर तक संभावित है।उन्होंने बताया है कि निजी उर्वरक कम्पनियों द्वारा भी जनपदों में प्राप्त होने वाली उर्वरक रैक में से शासनादेशों के क्रम में कम से कम 30 प्रतिशत फास्फेटिक उर्वरक की आपूर्ति बी0 पैक्सों को की जायेगी। जिसके क्रम में अलीगढ़ में एयूआरएल की 168.200 मीट्रिक टन, पीपीएल की 162.00 मीट्रिक टन, एटा में एयूआरएल की 155.00 मीट्रिक टन, हाथरस में 300.00 मीट्रिक टन चम्बल और कासगंज में 100.00 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक बी०पैक्स को उपलब्ध कराई गई है, जिसका वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपदों में नैनो डीएपी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, सभी कृषक बन्दुओं से अनुरोध है कि वह बी०पैक्सों के माध्यम से अपनी फसल के अनुसार संतुलित मात्रा में प्रयोग होने वाली फास्फेटिक उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।