अलीगढ़

डिप्टी डीईओ ने राजनैतिक दल के पदाधिकारियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ की बैठक

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ 71-खैर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन पंकज कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ बैठक आहुत की गई। डिप्टी डीईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन के लिए मतदान की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब मतदान 13 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर को कराया जाएगा। 19 नवंबर को मतदान कार्मिकों को धनीपुर मंडी समिति से खैर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया जाएगाएडीएम पंकज कुमार ने बताया कि वर्तमान में धनीपुर मंडी में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य चल रहा है, जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा, तदोपरांत आप सभी की उपस्थिति में मॉक पोल कराया जाएगा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 नवंबर को मतगणना धनीपुर मंडी परिसर में कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है आदर्श आचार संहिता का प्रत्येक दल, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व हर आम व्यक्ति को पालन करना है। इसमें किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एमसीसी के अनुपालन एवं प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न आयोजनों यथा- जनसंपर्क, रैलियों, जुलूस, सभाओं में किए जा रहे व्यय का आकलन करने के लिए विभिन्न प्रकार की टीमों का गठन कर क्षेत्र में सक्रिय किया गया है। उन्होंने निर्वाचन अभिकर्ताओं को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा 40 लाख से अधिक का व्यय न किया जाए।

बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार शर्मा, बीजेपी से उदयवीर सिंह लोधी, गौरव शर्मा, बीएसपी से एडवोकेट अशोक दीप, आजाद समाज पार्टी निर्वाचन अभिकर्ता राजेश दिवाकर एवं अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!