पुलिस उपमहानिरीक्षक ने थाना कोतवाली पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र” का निरीक्षण किया गया,
मिशन शक्ति केन्द्र की मूलभूत सुविधाओ का अवलोकन कर महिला बीट अधिकारी व मिशन शक्ति केन्द्र में नियुक्त कर्मियो को दिये आवश्यक निर्देश

हाथरस। पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ, परिक्षेत्र अलीगढ द्वारा पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई में जनपद के थानो के मिशन शक्ति केन्द्र पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियो को मिशन शक्ति 5.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु जारी SOP के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देकर उनके कर्तव्यो से अवगत कराते हुये महिला संबधी शिकायतो के त्वरित निस्तारण व पीडिता महिलाओं को समुचित कानूनी एवं परामर्श संबंधी सेवाऐ प्रदान करने व मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारो के प्रति व विभिन्न हेल्पलाइन सम्बन्धी आदि जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रभाकर चौधरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ व चिरंजीव नाथ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के कोतवाली नगर पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण तथा पुलिस लाइंस स्थित जिला प्रशिक्षण ईकाई में जनपद के थानो में मिशन शक्ति केन्द्र में नियुक्त कर्मियो व थाना प्रभारियो के साथ गोष्ठी की गई । सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ द्वारा प्रत्येक जनपद मे महिला सशक्तिकरण जागरुकता हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति-5.0” के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने हेतु

बहुआयामी कार्यक्रम के तहत गठित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा मिशन शक्ति केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन करते हुये थाना कोतवाली नगर की महिला बीट अधिकारी व मिशन शक्ति केन्द्र में नियुक्त कर्मियो से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात द्वारा पुलिस लाइंस स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई में जनपद के समस्त थानो पर मिशन शक्ति केन्द्र पर नियुक्त कर्मियो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस दौरान बताया गया कि जनपद के समस्त थानो पर महिला संबधी शिकायतो के त्वरित निस्तारण व पीडिता महिलाओं को समुचित कानूनी एवं परामर्श संबंधी सेवाऐ प्रदान करने आदि के सम्बन्ध में मिशन शक्ति केन्द्र स्थापित किये गये है । मिशन शक्ति केन्द्र में पर्याप्त महिला व पुरुष पुलिसकर्मियो की नियुक्ति की गई है । इसके उपरान्त महोदय द्वारा मुख्यालय स्तर से मिशन शक्ति 5.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु जारी SOP के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा सभी को SOP का अवलोकन कर अपने कर्तव्यो के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही बताया गया कि जनपद में इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु ठोस कदम उठाए । मिशन शक्ति 5.0 अभियान शारदीय नवरात्रि के पहले दिन दिनाँक 22.09.2025 से शुरू होकर 24.10.2025 तक चलेगा । उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए शुरू किया गया अभियान ‘मिशन शक्ति 5.0’ इसका पाँचवा चरण है । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनाँक 20.09.2025 को इस अभियान की शुरुआत की गयी, जिसे 22.09.2025 शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस से पूरे राज्य में शुरू किया गया है । इस मिशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सशक्त माहौल बनाना है, जहाँ वे बिना किसी डर के आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें । नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देकर राज्य के समग्र विकास को गति देना इसका उद्देश्य है । साथ ही बताया गया महिला बीट पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओ/बालिकाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरुक करें तथा थानो की एंटी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाकर महिलाओ/बालिकाओं के साथ घटना कारित करने वाले शोहदे पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाये । जनपद में घटित होने वाले महिला सम्बन्धी अपराधो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रभारी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु मिशन शक्ति केन्द्र में नियुक्त कर्मी व महिला बीट अधिकारी व एंटी रोमियो टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महिलाओ/बालिकाओं को जागरुक किया जाये । जनपद के विभिन्न स्कूल/कॉलेजो में कार्यक्रमो का आयोजन कर मिशन शक्ति अभियान के बारे विस्तृत जानकारी देकर पैम्फलेट्स आदि वितरित कर जागरुक किया जाये तथा सीधे महिलाओं और लड़कियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी ।स्कूल और कॉलेज जैसे स्थानों पर एंटी-रोमियो स्क्वॉड को और अधिक सक्रिय किया जाएगा ताकि मनचलों पर सख्त कार्रवाई हो सके । महिला हेल्पलाइन जैसे 1090, 181 और 112 आदि के बारे में जागरूकता फैलाई जाये । इसके उपरान्त म पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षुओं की मैस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मौजूद मेस मैनेजर से प्रशिक्षुओं की उपलब्ध कराई जा रही डाईट की गुणवत्ता की जानकारी करते हुये रिक्रूट आरक्षियो को सभी मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।



