अलीगढ़

उप श्रम आयुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए उपलब्ध कराई जानकारी  

26 दिसंबर से मिलेंगे आवेदन फार्म 05 फरवरी तक हांेगे ऑफलाइन जमा,02 मार्च रविवार को संबंधित जिलों में होगी प्रवेश परीक्षा

अलीगढ़  उप श्रम आयुक्त अलीगढ़ क्षेत्र सियाराम ने सूचित किया है कि अटल आवासीय विद्यालय टमकौली में अलीगढ़ मण्डल के जिले अलीगढ़, हाथरस, एटा एंव कासगंज के उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुये बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों के शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-06 में उपलब्ध 140 सीट (70 बालक एंव 70 बालिकायें) व कक्षा-09 में उपलब्ध 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) पर प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। उन्होंने विद्यालय की विशेषताओं के बारे में बताया कि यह आधुनिक सुविधाओं युक्त सह शैक्षिक आवासीय विद्यालय हैं जिसमें बालक और बालिकाओं के लिये पृथक-पृथक छात्रावास हैं। विद्यालय में निःशुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा, भोजन व छात्रावास की व्यवस्था है। बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिये खेल एवं अन्य गतिविधियों से प्रोत्साहन कराना है। विद्यालय में बालक-बालिकाओं के लिये सीट का अनुपात 50-50 प्रतिशत अर्थात बराबर रखा गया हैउन्होंने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक 26 दिसंबर से सम्बन्धित जिले के श्रम विभाग कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों एवं तीन अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 05 फरवरी 2025 की सांय 05 बजे तक सम्बन्धित जिले के श्रम विभाग कार्यालय में जमा कराये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा तिथि 02 मार्च 2025 रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक अलीगढ़ मण्डल के आवर्त जिले अलीगढ़, हाथरस, एटा एवं कासगंज में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का स्थान प्रवेश पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व श्रम विभाग के जनपदीय कार्यालय या पंजीकृत डाक से अभ्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।उप श्रम आयुक्त ने पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि अद्यतन नवीनीकृत निर्माण श्रमिक जो 30 नवंबर 2024 को कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका है के बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं। कोविड-19 से अनाथ हुये बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत पात्र बच्चे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं  कक्षा-06 के प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद की नहीं होनी चाहिये। इसी प्रकार कक्षा-09 के प्रवेश के लिए अभ्यार्थी की जन्म तिथि 01 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के बाद की नहीं होनी चाहिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि कक्षा-06 एवं कक्षा-09 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी क्रमशः कक्षा-05 एवं कक्षा-08 में अध्यनरत हो या उत्तीर्ण कर चुका हो। प्रति परिवार के अधिकतम 02 बच्चों को ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। सभी वर्गो के लिए आरक्षण नियमानुसार देय होगा। उन्होंने आवश्यक अभिलेखों की जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण श्रमिक होने की दशा में अद्यतन नवीनीकृत निर्माण श्रमिक कार्ड, अनाथ होने की दशा में माता व पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी के जाति प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवं तीन पासपोर्ट के साइज के फोटो की आवश्यक है।प्रधानाचार्य अटल आवसीय विद्यालय रोहित सारस्वत ने प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 06 के प्रश्नपत्र में 50 अंक के मानसिक क्षमता परीक्षण के 40 प्रश्न एवं अंक गणित परीक्षा व भाषा परीक्षण के 25-25 अंक 20-20 प्रश्न अर्थात 100 अंक के कुल 80 प्रश्न होंगे। इसी प्रकार कक्षा 09 की प्रवेश परीक्षा में 15-15 अंक के अंग्रेजी व हिंदी विषय एवं 35-35 अंक के गणित व विज्ञान विषय के प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रवेश पूर्ण रूप से मेरिट के आधार पर किया जायेगा एवं किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारी का निर्णय मान्य होगा। किसी प्रकार की सहायता एवं जानकारी के लिए प्रधानाचार्य अटल आवसीय विद्यालय रोहित सारस्वत के दूरभाष नंबर- 9414310252 के साथ ही अपने जिले के श्रम कार्यालय में जाकर सम्पर्क कर सकते हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!