धार्मिक

वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों का वर्णन मिलता है. ग्रह-नक्षत्र की चाल से राशिफल का आंकलन होता है.

मंगलवार, 23 जनवरी का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा जानें आज का राशिफल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज मंगलवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, मंगलवार 23 जनवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा.

12 राशियों का आज का राशिफल

मेष (Aries)- मेष राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा. भाई-बहन का पर्याप्त सहयोग मिलेगा और उनके सहयोग से बिगड़े हुए कार्य बनेंगे. गृहस्थ जीवन में हालात मधुर बनेंगे तथा सरकारी जॉब करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा है. विशेष तौर पर उच्च अधिकारियों से सम्मान प्राप्ति की संभावनाएं बनेंगे तथा उनके नीचे कार्य करने वाले अधिकारी उन्हें पर्याप्त सहयोग देंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी दिन उन्नतिदायक है.

वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. पारिवारिक माहौल मनोरंजन वाला रहेगा तथा धन संबंधित मामलों में परिवार के प्रत्येक सदस्य की सलाह काम आ सकती है, अतः परिवार के साथ समय बिताएं तथा उनके साथ अपने अनुभव साझा करें तथा उनसे भी कुछ विचार अवश्य लें. संतान संबंधित शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे और शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. इसके अलावा जो जातक मेडिसिन या धातु संबंधित कार्य कर रहे हैं उन्हें लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे.

मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन में पर्याप्त सुख प्राप्ति के योग हैं तथा जिनके प्रेम प्रसंग चल हैं वो विवाह के बारे में निर्णय ले सकते हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा और जॉब करने वाले जातकों के लिए थोड़े बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कड़े संघर्ष का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थियों के लिए भी दिन अच्छा है.

कर्क (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए चिंताएं जन्म ले सकती हैं. विशेष तौर पर संतान से संबंधित चिंता हो सकती है तथा भूमि संबंधित विवाद उत्पन्न हो सकते हैं. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा अनावश्यक यात्राएं करने की जरूरत पड़ सकती है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी दिन कुछ संघर्ष वाला रहेगा. सहयोगी भी सहयोग नहीं करेंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा. शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थी को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

सिंह (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए दिन अच्छा है. आज कामयाबियां हासिल करने के अवसर मिलेंगे तथा धन संबंधित कार्य में भी पर्याप्त धन लाभ प्राप्ति के योग हैं. आर्मी तथा पुलिस विभाग में कार्य कर रहे जातकों के लिए विशेष दिन है. उनके कार्यों के लिए उन्हें प्रशंसा मिलेगी तथा अपने कार्य क्षेत्र में अपने लिए एक सम्मान भरी स्थिति पाएंगे. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी दिन अच्छा है उन्हें शिक्षा में नई चीज़ सीखने को मिलेंगे. व्यवसाय करने वाले जातक भी पर्याप्त लाभ प्राप्त करेंगे.

कन्या (Virgo)- राशि वालों के लिए शानदार दिन है, इन्हें हर तरफ से कामयाबी मिलने की पूरी संभावनाएं हैं. रियल ईस्टेट से संबंधित कार्य करने वाला जातकों के लिए विशेष लाभ है. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अथवा बचने के लिए दिन अच्छा है, उनके लिए भूमि से विशेष लाभ होने के योग हैं तथा जो जातक चार्टर अकाउंटेंट या किसी अन्य वित्त संबंधित कार्य में हैं, उन्हें धन लाभ के योग हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों के व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा बाहरी स्थानों से संपर्क द्वारा धन प्राप्ति के योग भी बना रहे हैं.

तुला (Libra)- तुला राशि वालों के लिए धर्म कर्म के कार्य करने वाला दिन है. जितना संभव हो सकता है धार्मिक स्थान पर समय बिताए या यात्रा करें. दान पुण्य के अवसर से न चूकें तथा माता-पिता से संबंधित भी सकारात्मक परिणाम मिलने के योग हैं. वैवाहिक जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी तथा प्रेम प्रसंग चल रहे हो तो उनमें भी खुशनामा हाल बना रहेगा. परिवार के साथ समय बिताना लाभ देगा.

वृश्चिक (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए चिंता वाला दिन रह सकता है. पानी वाले स्थानों से बचके रहें, गिरने फिसलने की संभावना है. पेट संबंधित रोगों से बचाव रखें, फास्ट फूड आदि जैसी चीजों से दूरी बनाए रखें. शिक्षा के मामले में दिन थोड़ा चिंता कारक रह सकता है. धन के मामले में भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. व्यवसाय करने वाले जातकों को अधिक मेहनत की आवश्यकता है तथा जॉब करने वाले जातकों को अपने कार्य क्षेत्र में कुछ अड़चनें देखने को मिलेंगी.

धनु (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए दिन खुशनुमा माहौल वाला रहेगा. स्वयं पर अधिक ध्यान देंगे तथा परिवार के साथ समय बिताएंगे कहीं बाहर घूमने की योजना हो तो योजना से लाभ मिलेगा तथा शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न अच्छा रहेगा उन्हें उपलब्धियां हासिल हो सकती है तथा रिसर्च वर्क कर रहे विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. संतान संबंधित भी शुभ समाचार मिलेंगे. व्यवसाय करने वाले जातक भी पर्याप्त लाभ प्राप्त करेंगे.

मकर (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए दिन मिले-जुले स्वभाव वाला रहेगा. शत्रु परेशान कर सकते हैं, चिंताएं अधिक हो सकती हैं. ऋण से संबंधित चिंताएं परेशान कर सकती हैं. सुरक्षा विभाग में कार्य करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. गृहस्थ जीवन में भी कुछ मनमुटाव हो सकता है तथा जीवनसाथी से अनावश्यक विवाद बढ़ सकता है. संतान को लेकर भी कुछ चिताओं की संभावना है बनी रहेगी, व्यवसाय करने वाले जातक पैसा उधार देने से बचें.

कुम्भ (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए अध्ययन करने का दिन है, आत्म चिंतन के लिए समय निकालें तथा अपने विश्लेषण में अपने कमियां तलाश करें. बहुत सी कमियां सामने आएंग, जिन्हें सुधारने के लिए समय अच्छा है. शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए भी समय अच्छा है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को धन लाभ प्राप्ति के प्रबल योग बने हैं. यदि आय वृद्धि के लिए कोई नया साधन खोज रहे हैं तो नए साधनों से पैसा आने की संभावनाएं भी बनी रहेगी.

मीन (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए दिन कुछ मानसिक तनाव वाला रहेगा. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. शिक्षा प्राप्त करें विद्यार्थियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. अधिकतर मेहनत बेकार जा सकती है, इसलिए बड़े स्तर पर मेहनत करने की आवश्यकता है. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा, उन्हें धन संबंधित कोई परेशानी नहीं होगी तथा कार्य का विस्तार भी अच्छे स्तर पर होगा. वैवाहिक जीवन को लेकर भी दिन अच्छा रहेगा, जीवन साथी से कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!