अलीगढ़

संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव के अंतर्गत  जयशंकर धर्मशाला अलीगढ़ में माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम मे बही देशभक्ति की गंगा

संस्कार भारती अलीगढ द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्यारह दिवसीय  श्री गणेश पूजा महोत्सव को स्थानीय जयशंकर धर्मशाला , निकट हीरालाल  बारहसैनी इंटर कॉलेज , जी टी रोड, अलीगढ़ पर बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है  । 

Aligarh JNS News 24- संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक  के  अनुसार बुधवार को आयोजित रतन वार्ष्णेय मित्र के निर्देशन मे चले माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम मे  देशभक्ति की ऐसी गंगा बही, कि भक्त देर रात्रि तक उसमे नहाते रहे ।  मंच संचालन रतन वार्ष्णेय मित्र ने किया ।
इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयं  सेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद जी , माननीय महानगर संघ चालक अजय सर्राफ , रतन वार्ष्णेय मित्र महानगर कार्यवाह रतन वार्ष्णेय मित्र , महानगर प्रचारक विक्रांत कुमार जी ने उपस्थित हो  कलाकारों का सम्मान किया । इस अवसर पर चले कार्यक्रम मे अजय आर्यन ग्रुप , आस्था शर्मा ग्रुप , पवन शर्मा ग्रुप के साथी कलाकारों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियाँ दी । पंखुरी के द्वारा झाँसी की रानी बन प्रस्तुति दी गयी । कान्हा के द्वारा हम इंडिया वाले….. पर देश भक्ति कि गंगा बहाने लगी , रियांश ने बम बोले बम बोले…. पर  आकर्षक प्रस्तुति दी । रौशनी वार्ष्णेय और आकृति वार्ष्णेय ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया । दनादान व्यायाम शाला की बालिकाओ  द्वारा  अलीगढ मे प्रथम बार तलवार एवं अखाड़ा का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी । अनन्या अग्रवाल , वृद्धि वार्ष्णेय , अरु आंशी गुप्ता , भाविका ,सुमित शर्मा , अभिषेक राजपूत , गगन शर्मा , नीरज शर्मा , दीपांशु कुमार ने एक से एक बढ़ कर कार्यक्रम प्रस्तुत किये । दर रात्रि तक देश भक्ति की गंगा मे भक्त नहाते रहे  ।
 श्री गणेश पूजा महोत्सव मे संस्कार भारती के कार्यकारी अध्यक्ष सी ए संजय गोयल , सर्व व्यवस्था प्रमुख अमित शेखर सर्राफ ,  जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,  योगेश गुप्ता lic, अश्वनी मेटल , राजेश सेंचुरी , मुकेश कातिब , छतरपाल सिंह ,निकुंज द्विवेदी ,मनोज वार्ष्णेय bk , खगेश शर्मा , डा मुकेश कुमार , यश कुमार बाबा , एडवोकेट ओमेम्द्र कुमार,  संतोष वार्ष्णेय पेंट्स ,इंजी दिनेश चंद्र वार्ष्णेय , सुभाष लिटिल , इंजी जगमोहन गुप्ता , विष्णु भैया ,  मुकेश वार्ष्णेय सरकोंडा , धनंजय वार्ष्णेय भैय्यन ज्वेलर्स , विष्णु गोपाल सर्राफ , ललित कुमार वार्ष्णेय , गोपाल वार्ष्णेय चूरन,  प्रदीप गुप्ता जयदीपक  ने  यजमान के रूप मे श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रजवळीत कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
जय शंकर धर्मशाला मे संस्कार भारती के तत्वाधान मे चल रहे इस गणेश पूजा महोत्सव मे मुख्य रूप से संस्कार भारती के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय गोयल सी ए ,प्रांतीय नाटय प्रमुख आलोक शर्मा ,  जिलाध्यक्ष भुवनेश आधुनिक , महामंत्री रुचि गोटेवाल , अमित शेखर सर्राफ ,  मनोज पप्पू खलीफा , विवेक गुप्ता पलक , संजय बालाजी , अजय लिथो , गौरव वार्ष्णेय  विकास गुप्ता , घनेंद्र वार्ष्णेय , अश्वनी वार्ष्णेय मेटल ,  हीरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु हरि गुप्ता , नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, विजय गुप्ता साई , अरुण वार्ष्णेय ,  तरुण वार्ष्णेय  आदि ने अतिथियों का स्वागत पटका पहना कर किया  ।
इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक विशन वार्ष्णेय , गिनीशा वार्ष्णेय , पूनम विशन वार्ष्णेय , बृजेश कंटक , निशा वार्ष्णेय , मुकेश साई , संदीप नक्षत्र , अलका सयिंटिफिक , अनुपम सज्जू , सुमित गोटेवाल , खुशबू गुप्ता , इंजी हरेंद्र कुमार वार्ष्णेय , मुकेश सरकोंडा , राजेश सरकोंडा , आचार्य अवनीश वशिष्ठ , अनूप गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!