टेक्नोलॉजी

डिजाइन, डिस्‍प्‍ले और कैमरों का दम

Oneplus, OPPO, Vivo और Samsung की डिवाइसेज 30 से 40 हजार की प्राइस रेंज में यूजर्स को लुभा रही

चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड ऑनर (Honor) ने हाल ही में Honor 90 5G स्‍मार्टफोन के जरिए भारत में नई शुरुआत की है। करीब 3 साल बाद ऑनर का स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च हुआ है और कंपनी ने सीधे मिड प्रीमियम रेंज में ‘ताल ठोकी’ है। लेकिन यहां पहले से जमे-जमाए प्‍लेयर हैं। Oneplus, OPPO, Vivo और Samsung की डिवाइसेज 30 से 40 हजार की प्राइस रेंज में यूजर्स को लुभा रही हैं। क्‍या Honor 90 5G अपने लिए जगह बना पाएगा? हमने करीब एक महीने इस स्‍मार्टफोन को इस्‍तेमाल किया। इसके हर पहलू को टटोला। Honor 90 5G Review में जानते हैं इस डिवाइस की खूबियां और चुनौतियां।

Honor 90 5G : Price in India

Honor 90 5G को दो रैम और स्‍टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। 8+256 जीबी वेरिएंट की ऑफ‍िशियल कीमत 37,999 रुपये है। 12+512 जीबी वेरिएंट के दाम 39,999 रुपये हैं। यह तीन कलर ऑप्‍शंस- ‘एमरल्‍ड ग्रीन’, ‘डायमंड सिल्‍वर’ और ‘मिडनाइट ब्‍लैक’ में आता है। कंपनी पहले दिन से ही इस स्‍मार्टफोन पर डिस्‍काउंट और ऑफर्स दे रही है। एमेजॉन सेल में Honor 90 5G डिस्‍काउंटेड प्राइस में उपलब्‍ध था। इसके 8+256 वेरिएंट को SBI बैंक कार्ड ऑफर के साथ 26,999 रुपये में बेचा गया। कंपनी 30W का चार्जर भी फ्री दे रही है, जो बॉक्‍स में नहीं मिलता।

Honor 90 5G : Design and Display

हमने Honor 90 5G के एमरल्‍ड ग्रीन कलर ऑप्‍शन को रिव्‍यू किया। फोन का डिजाइन पहली नजर में प्रभावित करता है और जता देता है कि ऑनर ने इस फोन को बहुत सलीके से तैयार किया है। 6.7 इंच डिस्‍प्‍ले छोटी स्‍क्रीन नहीं है, इसके बावजूद यह स्‍मार्टफोन एक कॉम्‍पैक्‍ट डिवाइस का एहसास कराता है और लाइटवेट है। यह मुमकिन हुआ है फोन के डिजाइन से।

Honor 90 5G का बैक तैयार किया गया है ग्लास और पॉलीकार्बोनेट फ्रेम से। इसके रियर डिजाइन को कंपनी ने डुअल-रिंग कैमरा सिस्‍टम डिजाइन कहा है, जिसका सबसे बड़ा हाइलाइट्स हैं कैमरा बम्‍प। ऑनर ने अंगूठी जैसे दिखाई देने वाले दो अलग-अलग कैमरा बम्‍प इस फोन के टॉप लेफ्ट में लगाए हैं। बम्‍प के चारों ओर चमकदार ट्रिम है। सभी रियर कैमरा सेंसरों को दोनों बम्‍प में फ‍िट किया गया है। ये काफी आकर्षक लगते हैं और हमने जितने भी लोगों को यह फोन दिखाया, सभी की नजर डुअल-रिंग कैमरा बम्‍प पर ठहर गई।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!