कासगंज

विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मक्खन लाल इण्टर कॉलेज अमांपुर में विकासखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मक्खन लाल इण्टर कॉलेज अमांपुर में विकासखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग खो-खो में सोनी महिला क्लब की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मक्खन लाल इण्टर कॉलेज अमांपुर के प्रधानाचार्य रामजी लाल वर्मा , उप प्रधानाचार्य ब्रजेश राठौर, वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार मौर्य और मधुवाला द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।


वॉलीबाल बालक वर्ग में शेरा यूथ क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया।
200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में हर्षित प्रथम स्थान पर रहे, संतोष ने दूसरा और अरमान अली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में शुभी कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं, जुफी कुमारी ने दूसरा और अंजली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में बालक वर्ग में समीर प्रथम स्थान पर रहे, रवि कुमार ने दूसरा और दिलीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में बालिका वर्ग में मोहिनी प्रथम स्थान पर रहीं, मोहिनी कुमारी ने दूसरा और चेतना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका ब्रजेश गंगवार और आलोक चौहान ने निभाई। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

 

अमांपुर (कासगंज)

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!