हाथरस
हाथरस जिले के नौ नगर निकायों में 18 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे
नगर निकायों को 15 दिसंबर तक प्रस्ताव देने हैं, इन पर 17 दिसंबर को जिलास्तरीय बैठक में फैसला होगा

हाथरस जिले के नौ नगर निकायों में 18 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि से यह कार्य कराए जाएंगे। नगर निकायों को 15 दिसंबर तक प्रस्ताव देने हैं, इन पर 17 दिसंबर को जिलास्तरीय बैठक में फैसला होगा।नगर निकायों ने अपनी आवश्यकताओं के अनुसार प्राथमिकताएं तय की हैं। इसमें पेयजल की पाइपलाइन बिछाने, नई सीवर लाइन निर्माण, नालों की सफाई और मरम्मत, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाने, आधुनिक कचरा संग्रहण वाहन खरीदने, स्ट्रीट लाइट लगाने और प्रमुख मार्गों के सुंदरीकरण व मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं। कुछ निकायों ने सामुदायिक केंद्रों के निर्माण, सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ाने, फुटपाथ और पार्कों के विकास का प्रस्ताव बनाया है।



