अलीगढ़
श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित माता की चौकी में झूमे भक्त
गरबा और डांडिया कार्यक्रम में चंदन सलूजा और निशु शर्मा ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

श्री नवदुर्गा महोत्सव सेवा समिति अलीगढ़ द्वारा आयोजित 12 वे नवरात्रि उत्सव के अंतर्गत माता की चौकी का आयोजन शनिवार को श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर धूमधाम से आयोजित हुआ ।मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस कार्यक्रम में दिल्ली के मशहूर गायक टी सीरीज कलाकार चंदन सलूजा और गाजियाबाद की टी सीरीज कलाकार निशू शर्मा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा । देर रात्रि तक भक्त माता के भजनों के साथ साथ गरबा नृत्य करते नजर आए । युवा भक्त डांडिया स्टिक लेकर देर रात्रि तक भक्ति संगीत की त्रिवेणी में डुबकी लगाते नजर आए । मुख्य रूप से शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा , मुख्य अतिथि पंकज अग्रवाल , गौरव सी ए, अरुण कुमार , तरुण कुमार , सुनील अग्रवाल, सुभाष लिटिल , गुलाब चंद्र सुपारी वाले , संजीव फननू , योगेश गुप्ता , अमित सर्राफ , उमेश सरकंडा , आचार्य सौरभ शास्त्री , विष्णु भैया , प्रदीप गुप्ता हनी लाइट , सुधीर वार्ष्णेय , राजेंद्र चीफ ने मातारानी का सर्व प्रथम पूजन किया । संजीव वैभव, सीमा वैभव, कृष्ण कुमार सीटू, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, दीपिका वार्ष्णेय, संदीप कुमार घी, अलका वार्ष्णेय,, गौरव गुप्ता ब्रास, शिवानी ब्रास, मनीष वार्ष्णेय एस बी डी, संदीप नक्षत्र, मनीषा नक्षत्र,, करन मित्तल, मनीष गुप्ता बिट्टू , नीतू गुप्ता , मनीष वार्ष्णेय डबल नाइन, राहुल गुप्ता स्क्रैप, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, शैल वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता एल्ड्रॉप, रोहित वार्ष्णेय पीतल, राहुल गुप्ता ट्रांसपोर्ट, सुनील मित्तल, सचिन अग्रवाल, अजय राजपूत, सुमित गोटेवाल, रुचि गोटेवाल, अभिषेक गुप्ता, अमित गुप्ता पीतल, निखिल वार्ष्णेय, पुष्पेंद्र वार्ष्णेय, सुमित साइंटिफिक , मुकेश गुप्ता साईं आदि उपस्थित रहे ।



