समाजसेवी आमिर आबिद ने बताया कि शाहजमाल ,ए डी ए कालोनी ,चारराखवालन,ख़ैर रोड, आदि क्षेत्रों में बारिश से जलभराव हो गया है जिससे लोगो को ज़रूरत की मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है छोटे बच्चों को दूध की बहुत ज़्यादा परेशानी हो रही है क्षेत्रों में बिजली नही होने से पीने के पानी की बहुत ज़्यादा दिक्कत हो रही है
आमिर ने कहा कि अगर नगर निगम के द्वारा नालो की सफाई का कार्य समय से हो जाता सड़कों को गड्डा मुक्त कर दिया होता तो आज जनता को समस्याओं का सामना नही करना पड़ता है
आमिर आबिद ने बताया कि शाहजमाल क्षेत्र से लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे है
आमिर ने कहा कि गिरासू मकानों की ओर भी नगर निगम को ध्यान देना चाहिए
नगर निगम ने जल्द ही जलभराव से निजात नही दिलाई तो जनता के साथ नगर निगम अधिकारियों का घिराव किया जाएगा