अलीगढ़

डीआईजी ने निर्वाचन की शपथ दिलाकर होमगार्डस को राजस्थान के लिए किया रवाना

मंडल भर से 707 होमगार्डस राजस्थान विधानसभा चुनाव में निभाएंगे अहम भूमिका

अलीगढ़ – पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर द्वारा मंगलवार को सर्किट हाउस से 160 होमगार्ड के जवानों के दल को हरी झंडी दिखाकर राजस्थान के लिए रवाना किया। डीआईजी ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें जवानों से पूर्ण आशा और विश्वास है कि वह राजस्थान चुनाव की ड््यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ सम्पादित कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर डीआईजी द्वारा जवानों को निर्वाचन की शपथ भी दिलाई गयी।

 

डिविजनल कमाण्डेन्ट होमगार्डस संदीप कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान विधान सभा निर्वाचन के लिए अलीगढ़ से 160 और हाथरस से 120 जवान जनपद दौसा जा रहे हैं। एटा से 52 जवान दौसा व 55 जवान सीकर एवं कासगंज से 320 जवान जयपुर जा रहे हैंसभी जवानों की ड््यूटी 21 से 26 नवम्बर तक रहेगी और इन्हें ड््यूूटी भत्ता के रूप में 9,036 रुपये प्रति जवान की दर से भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हमारे होमगार्ड्स जवानों द्वारा दिल्लीउत्तराखण्डहिमाचल प्रदेशमध्य प्रदेशराजस्थान जैसे बड़े राज्यों की मांग परविभिन्न चुनाव कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराते हुए सदा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!