मनोरंजन

62 साल पहले आई दिलीप कुमार की वो फिल्म, जिसमें लगे थे 250 कट,

आज है दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी

आज दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी है. वह भले ही हमारे बीच न हो, लेकिन उनसे जुड़ी यादें आज की पीढ़ी और उनकी फिल्मों के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों के दिलों और दिमाग में हमेशा रहेगी. उन्हें बॉलीवुड का ‘ट्रेजेडी किंग’ कहा जाता है. उनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी है. दिलीप कुमार की बर्थ 101वीं बर्थ एनिवर्सरी पर हम उनकी बेहद यादगार और ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.दिलीप कुमार बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर रहे हैं. माना जाता था कि वह जिस फिल्म में हैं, वो तो जरूर हिट होगी. ऐसे में जब उन्होंने एक ही फिल्म में डायरेक्शन और एक्टिंग की कमान संभाली, तो चर्चा तो होनी ही थी. साल 1961 में आई फिल्म ‘गंगा जमुना’ को उन्होंने डायरेक्ट किया और इसमें लीड रोल भी निभाया.गंगा जमुना’ के डायरेक्शन में दिलीप कुमार का साथ नितिन बॉस ने भी दिया. फिल्म में दिलीप कुमार के अपॉजिट वैजयंती माला लीड रोल में थीं. इनके अलावा, हेलेन, अरुणा ईरानी, नासिर खान भी अहम किरदार में थे. फिल्म की कहानी दो सगे भाई गंगाराम और जमुना के आपसी संघर्ष की कहानी थी. बतौर डायरेक्टर यह दिलीप कुमार की पहली फिल्म थी. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बाद में किया था. इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर का नाम पर नितिन बॉस को क्रेडिट दिया गया. उन्होंने दो भाइयों की कहानी पर आधारित फिल्म बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन उन्हें तब झटका लगा जब सेंसर बोर्ड ने ‘गंगा जमुना’ को रिलीज करने से मना कर दिया

रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने ‘गंगा जमुना’ में 250 कट्स लगाने के लिए कहा था. यह कट्स अश्लीलता का हवाला देकर लगाए. सीबीएफसी ने सर्टिफिकेट देने से भी इनकार कर दिया था. सीबीएफसी से नाराज दिलीप कुमार ने उस वक्त देश के प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू के सामने अपनी बात रखी. पीएम ने फिर मामले को सुलझाया और फिल्म रिलीज हुई.’गंगा जमुना’ की रिलीज से पहले काफी बवाल था, तो ऐसे में फिल्म देखने लोग आएंगे या नहीं दिलीप कुमार को इस पर शंका थी. लेकिन जैसे ही रिलीज हुई, तो लोग दौड़-दौड़कर सिनेमाघर आने लगे. यह साल 1961 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी.गंगा जमुना’ बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायलॉग समेत कई कैटेगरी में अवॉर्ड जीते. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म ने उस दौर में, भारत में 7 करोड़ की कमाई की थी, जबकि विदेशों में 4.27 करोड़ कमाए. वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बात करें, तो इसने कुल 11.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

अगली गैलरी

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!