दिलीप प्रताप और मलिखान का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
जन नायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ (अनिल कुमार )
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरचंदपुर कलां एटा पर दिनांक 26.10.2023 को मेरी माटी मेरा देश थीम पर आधारित राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के लिए जनपद स्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद कासगंज और जनपद एटा के प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया ।इन सभी प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण के आधार पर चयन समिति द्वारा प्राथमिक स्तर व उच्च प्राथमिक स्तर पर दोनों जनपदों से शिक्षकों का चयन किया गया। दोनों जनपदों से 30 शिक्षकों ने प्रतिभा किया। जिनमें प्राथमिक स्तर के लिए दिलीप प्रताप सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय उकुर्री विकास क्षेत्र सोरों ने प्रथम स्थान , भीकमपुर के राहुल राघव ने द्वितीय स्थान व भानुपुरा की प्रतिभा लवानिया ने तृतीय स्थान पाया । उच्च प्राथमिक स्तर से मलिखान सिंह पाल नगला कुबेर प्रथम, अनवार अहमद उच्च प्राथमिक विद्यालय लभेड़ ने द्वितीय तथा सुरेश बाबू गढ़िया हिमौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं प्रतियोगिता में जनपद एटा से उच्च प्राथमिक स्तर से रविकांत शर्मा सहायक अध्यापक ऊंचा गांव ने प्रथम, कविता सिंह एवं निहारिका वर्मा भूपालपुर ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा सोमेंद्र प्रताप सिंह बावली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तरीय प्रतियोगिता में संजय सिंह पीपलटोला ने प्रथम, राकेश मोहकमपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का निर्णय अनिल परिहार, दिगम्बर सिंह, अजीत कुमार की चयन समिति द्वारा किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी राजीव भारती ने बताया दोनों जनपद से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। सभी विजेताओं को उप शिक्षा निदेशक डॉ. जितेंद्र सिंह जी द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। चयनित प्रतिभागियों को विद्यालय के समस्त स्टाफ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी जिनमें प्रमुख रूप से योगेश यादव प्रमोद कुमार देवेंद्र कुमार सुमन कुरील विनीता यादव हेमलता राजपूत गौरव शर्मा ,फुरकान अली उमेश दीक्षित सुरेन्द्र सिंह आदि रहे।