उत्तरप्रदेश

डिंपल यादव ने चुनावी हलफनामे में बताया उनके पास कुल पांच करोड़ 10 लाख 35 हजार 379रुपये 73 पैसे की चल संपत्ति है

अखिलेश यादवके पास 9 करोड़ 12 लाख 91 हजार 728 रुपये . 62 पैसे की चल संपत्ति है

मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल  यादव ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल पांच करोड़ 10 लाख 35 हजार 379रुपये 73 पैसे की चल संपत्ति है. वहीं उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादवके पास 9 करोड़ 12 लाख 91 हजार 728 रुपये . 62 पैसे की चल संपत्ति है.चुनावी हलफनामे में बताया गया कि डिंपल के पास 5 लाख 72 हजार 447 रुपये . 78 पैसे हाथ में यानी कैश है. वहीं अखिलेश यादव के पास 25 लाख 61 हजार 805 रुपये 78 पैसे नकदी है. वहीं उनकी बेटी अदिति के पास लखनऊ के बैंक अकाउंट में 11 लाख 11 हजार 690 रुपये है. वहीं लंदन के लॉयड्स बैक में 1595. 4 पॉउंड्स जमा है.हलफनामे के अनुसार डिंपल के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है. इसके अलावा उनके पास 59 लाख 76 हजार 687 रुपये के स्वर्ण आभूषण हैं. वहीं 1 लाख 25 हजार रुपये का कंप्यूटर सेट भी है. वहीं अखिलेश के पास 76 हजार रुपये का फोन, 17 हजार 85 रुपये का फर्नीचर, 5 लाख 34 हजार 458 रुपये की एक्सरसाइज मशीन भी है.

डिंपल ने अखिलेश ने लिया लोन डिंपल की अचल संपत्तियों की बात करें तो उनके पास कृषि योग्य भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय भवन मिला कर कुल 10 करोड़ 44 लाख 55 हजार 918 रुपये की अचल संपत्तियां हैं.इसके अलावा डिंपल पर कुल 74 लाख 44 हजार 614 रुपये का लोन भी है. इसमें से 54 लाख 26 हजार 114 रुपये का लोन अखिलेश यादव से लिया हुआ है. इसके अलावा डिंपल ने एक्सिस बैंक से 14 लाख 26 हजार 500 रुपये की सिक्योरिटी खरीदी है. डिंपल की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने लखनऊ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा क्रमशः साल 1993 और 1995 में पास की थी. लखनऊ विश्वविद्यालय से डिंपल ने साल 1998 में बी कॉम किया था.डिंपल की कुल संप्तित की बात करें तो उन्होंने चुनावी हलफनामे 15.5 करोड़ रुपये बताई है. डिंपल के हलफनामे के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी कुल टैक्सेबल इनकम 67 लाख 50 हजार 148 रुपये है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!