अलीगढ़

दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन धारक अपनी पेंशन में राशन कार्ड, फैमिली आईडी लगवाना सुनिश्चित करें

अलीगढ़ –जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त परिवारों को रोजगार का पर्याप्त अवंसर प्रदान करनेलोक कल्याणकारी योजनाओं की पारदर्शिता एवं जन सामान्य के लिए संचालित योजनाओं का आच्छादन बढाने के उद््देश्य से फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान“” योजना संचालित किये जाने की संकल्पना की गयी है।

उन्होंने बताया कि जनपद में दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों के सापेक्ष 3302 लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित नहीं होने के कारण उक्त पेंशनरों का सत्यापन करते हुए राशन कार्ड से वंचित पेंशनरों का पात्रता की स्थिति में राशन कार्डफैमिली आईडी बनवाने एवं यदि उक्त पेंशन प्राप्त करने वाला लाभार्थी अपात्रता की स्थिति में है तो उनकी पेंशन को निरस्त कर इसकी रिपोर्ट निदेशालयदिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को उपलब्ध कराई जानी है।

          श्री पाण्डेय ने उपरोक्त के क्रम में जनपद के दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे ऐसे पेंशनरोंजिनके राशन कार्डफैमिली आईडी नहीं बने है को सूचित किया है कि जनपद के किसी भी जनसेवा केन्द्रलोकवाड़ी केन्द्र द्वारा ऑनलाइन राशन कार्डफैमिली आईडी बनवाने के उपरान्त उसकी छायाप्रति किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन स्थित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी में अपनी पेंशन में राशन कार्डफैमिली आईडी लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिव्यांगजनों द्वारा अपनी पेंशन में ऑनलाइन राशन कार्डफैमिली आईडी नहीं लगवाने पर वर्ष 2023-24 की द्वितीय किश्त का भुगतान निदेशालय द्वारा किया जाना सम्भव नहीं होगा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!