अलीगढ़

प्रभारी अधिकारी आपदा मीनू राणा ने शीतलहर से सुरक्षा उपायों की दी जानकारी

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और प्रभारी अधिकारी आपदा मीनू राणा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपदवासियों को शीतलहर से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों की जानकादी दी है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय रेडियोदैनिक समाचार पत्रटीवी एवं मोबाइल फोन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें। कोयले की अंगीठीमिट्टी तेल का चूल्हाहीटर का प्रयोग करते समय सावधानी बरते और कमरे में शुद्ध हवा का आवागमनवेंटिलेशन बनाये रखेताकि कमरे में विषाक्त व जहरीला धु्आं इकट्ठा न हो। उन्होंने यह भी कहा है कि  शरीर को सूखा रखेंगीले कपड़े तुरन्त बदल लेंये आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। घर में अलाव का सामान न हो तो अत्यधिक ठंड के दिनों में सामुदायिक केन्द्रोंस्थलों पर जाएंजहां प्रशासन द्वारा अलाव का प्रबन्ध किया गया हो। कई स्तरों वाले गर्म कपड़े जैसे-ऊनी कपड़ेस्वेटरटोपीमफलर का प्रयोग आपको शीतदंश से बचा सकता है।

 

उन्होंने बताया कि अत्यधिक ठण्ड व कोहरा पड़ने पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को जितना हो सके घर के अंदर रखें। शरीर में ऊष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए पोषक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।  हाइपोथर्मिया के लक्षणों जैसे-असामान्य शरीर का तापमानभ्रम या स्मृति हानिबेहोशीविचलनअसीमितत ठितुरनासुस्तीथकानतुतलानाथकावट की स्थिति होने पर अपने नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें। उन्होंने बताया कि शीतदंश के लक्षणों जैसे-शरीर के अंगों का सुन्न पड़नाहाथों-पैरों की उँगलियोंकाननाक पर सफेद या पीले रंग के दाग उभर आने पर अपने नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें। बिजली चले जाने पर फ्रीजर का दरवाजा बंद रखने पर फ्रीजर 48 घंटे तक भोजन को सुरक्षित रख सकता है। अपने आस-पास के अकेले रहने वाले किसी भी पड़ोसियों की जानकारी रखेंखासकर बुजुर्गों की और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!