अलीगढ़

प्रभारी अधिकारी आपदा ने जनपदवासियों को गर्मी व लू के प्रकोप से बचने के बताए उपाय

भीषण गर्मी में कुछ सावधानियां अपनाकर स्वयं एवं अपने परिवार को गर्मी व लू के प्रकोप से रखें सुरक्षित

अलीगढ़ 12 अप्रैल 2024 (सू0वि0): अपर जिलाधिकारी विता एवं प्रभारी अधिकारी आपदा मीनू राणा ने गर्मी के मौसम में लू के प्रकोप से जनसामान्य को बचाने के लिए विभिन्न सावधानियां एवं क्रियाकलाप बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में लोग कुछ सावधानियां अपनाकर स्वयं को और अपने परिवार को गर्मी व लू के प्रकोप से सुरक्षित रख सकते हैं।एडीएम ने लू के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें प्रभावित व्यक्ति के शरीर का तापमान बढ़ जाता है और उसे पसीना नहीं आता है। व्यक्ति को सिरदर्द रहता है और सर में भारीपन महसूस होता हैत्वचा सूखी व लाल हो जाती है। उसे उल्टी या दस्त की भी शिकायत हो सकती है। उन्होंने प्राथमिक उपचार की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभावित व्यक्ति को तुरंत ठंडे एवं छायादार स्थान पर ले जाएं और 108 एम्बुलेन्स सेवा को सूचित करें या नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाएं। उन्होंने कहा कि अगर प्रभावित व्यक्ति बेहोश न हो तो उसे ठंडा पानी पिलायेंजितना हो सके शरीर से कपड़े निकाल देंपंखे से शरीर पर हवा करेंशरीर के ऊपर पानी से स्प्रे करें और उसे पैर ऊपर रखकर सुला दें।  उन्होंने लू-प्रकोप एवं गर्म हवा से बचने की जानकारी देते हुए बताया कि जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलेंविशेषकर दोपहर 1200 बजे से सांय 0300 बजे के मध्य बाहर निकलने से बचें। जितनी बार हो सके पानी पियेंप्यास न लगे तो भी पानी पियेंहल्के रंग के ढील-ढाले सूती कपड़े पहनें। धूप से बचने के लिए गमछाटोपीछाताधूप का चश्माजूते और चप्पल का इस्तेमाल करें।  यात्रा करते समय अपने साथ पानी अवश्य रखें। अगर आपका काम बाहर का है तोटोपीगमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़े को अपने चेहरेसिर और गर्दन पर रखें। उन्होंने बताया कि अगर तबियत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरन्त नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लें। उन्होंने घर में बना पेय पदार्थ जैसे- लस्सीनमक चीनी का घोलनींबू पानीआम का पनाछाछ का अधिकाधिक सेवन करने की सलाह देते हुए कहा कि जानवरों को छांव में रखें और उन्हे खूब पानी पीने को दें। अपने घर को ठंडा रखने के लिए पर्देशटर का इस्तेमाल करें और रात में खिड़कियां खुली रखें। उन्होंने  शराबचायकॉफी जैसे पेय पदार्थों से भी बचने की सलाह दी है।

लू लगने पर क्या करेंक्या न करें:

ऽ     धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोड़ें।

ऽ     खाना बनाते समय कमरे के खिड़की एवं दरवाजे खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे।

ऽ     नशीले पदार्थशराब तथा अल्कोहल के सेवन से बचें।

ऽ     उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचेंबासी भोजन न करें।

ऽ     खिड़की को रिपलेक्टर जैसे एल्युमीनियम पन्नीगत्ते इत्यादि से ढक कर रखेंताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके।

ऽ     उन खिडकियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएँ आती हैकाले पर्दे लगाकर रखना चाहिए।

ऽ     स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें।

ऽ     आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।

ऽ     बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें।

ऽ     जहाँ तक संभव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के सम्पर्क से बचें।

ऽ     सूर्य के ताप से बचने के लिए जहाँ तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलितहल्का व नियमित भोजन करें।

ऽ     घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!