जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक की दुकानों पर की आकस्मिक छापे की कार्यवाही
स्टॉक बोर्ड एवम अभिलेख न होने पर प्रणव कृषि सेवा केंद्र मई सादाबाद का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया

हाथरस । जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राहुल पांडेय के द्वारा किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक निधारित दरों पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसील वार टीम गठित कर उर्वरक की दुकानों पर आकस्मिक छापे की कार्यवाही कराई गई। तहसील सादाबाद में अपर जिला कृषि अधिकारी राहुल प्रताप सिंह , तहसील हाथरस सासनी में जिला कृषि अधिकारी आर के सिंह, तहसील सिकंदराराउ में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विभाती चतुर्वेदी के द्वारा 56 दुकानों पर आकस्मिक छापे की कार्यवाही कर 10 ऊर्वरक के नमूना गृहित किए गए,
जिन्हे जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा जाएगा । स्टॉक बोर्ड एवम अभिलेख न होने पर प्रणव कृषि सेवा केंद्र मई सादाबाद का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है। अभिलेख अपूर्ण होने पर रुद्र ट्रेडर्स टुकसान, जय शिव शक्ति खाद भंडार हाथरस, बांके बिहारी खाद बीज भंडार हाथरस एवम दुकान बंद होने पर आईएफडीसी टुकसान, आईएफडीसी चिंतापुर,हाथरस 5 ऊर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। किसान भाई उर्वरक लेते समय आधार कार्ड एवम जमीन की खतौनी अवश्य लेकर जाएं। उर्वरक विक्रेता कृषकों को जमीन के अनुसार आधार प्राप्त कर पोस मशीन से ही उर्वराको का वितरण करें।जनपद में रबी 2024 के यूरिया लक्ष्य 40114 मैट्रिक टन के सापेक्ष47149 मैट्रिक टन आपूर्ति हो चुकी है, 33149मैट्रिक टन वितरण हो चुका है 14000मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हैं। जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है।