अलीगढ़

जिला कृषि अधिकारी ने मक्का बीज बीज कम्पनी प्रतिनिधि एवं विक्रेताओं के साथ की बैठक

प्रमुख कंपनियों के मक्का बीज विक्रय दर का किया निर्धारण

अलीगढ़: जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में 2026 में मक्का बीज उच्च गुणवत्तायुक्त निर्धारित मूल्य पर मक्का बीज प्रजाति जो जनपद में काफी प्रचलन में है के संबन्ध में मंगलवार को बीज कम्पनी प्रतिनिधि एवं मक्का बीज विक्रेताआंे के साथ बैठक आहुत की गयी।बैठक में कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि मक्का बीज की कोई कमी नहीं रहेगी और नियमित रूप से निर्बाध बीजों की आपूर्ति होती रहेगी। जिला कृषि अधिकारी ने निर्धारित दरों पर विक्रय किये जाने के लिए प्रचलित पाइनियर कम्पनी मक्का बीज प्रजाति पी-1899, पी-1891 एवं वायर कम्पनी की 9108, 9208 एवं 9248 और नूजीवीडू की दानवीर व सिमसिम को विक्रय किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों को बिक्री के लिए मूल्य निर्धारण भी किया गया, जिसमें सभी के द्वारा सहमति प्रदान की गयी।

मूल्य का विवरण:पाइनियर कम्पनी की पी-1899 एवं पी-1891 को 650 रूपये प्रति किलोग्राम, वायर कम्पनी की9108 प्लस एवं 9208 को 700 जबकि 9248 को 780 रूपये प्रति किलोग्राम और नूजीवीडू कम्पनी की दानवीर 580 व सिमसिम 480 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय की जाएगी।उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया कि यदि कोई भी बीज विक्रेता उक्त दरों से अधिक पर बिक्री करता है तो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में तत्काल सूचना दें, ताकि संबन्धित के विरूद्व बीज नियंत्रण आदेश 1983 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सके।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!