अलीगढ़

जनपद एवं मण्डल स्तरीय युवा उत्सव 16 एवं 17 दिसम्बर को धर्म समाज इण्टर कॉलेज में

16 दिसंबर को प्रातः 8 बजे धर्म समाज इन्टर कॉलेज के सभागार में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें

अलीगढ़ : युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा जनपद एवं मण्डल स्तरीय युवा उत्सव आयोजन 16 एवं 17 दिसम्बर को धर्म समाज इण्टर कॉलेज सभागार में कराया जा रहा है।जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी जयपाल सिंह सागर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि युवा उत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, डिक्लेमेशन, इनोवेशन (साइंस मेला प्रर्दशनी) विधाओं में युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। आयु की गणना 01 जनवरी, 2026 से की जायेगी। कार्यकम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को 04 फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं आधारकार्ड की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। प्रतिभागियों को वाद्ययंत्र संगतकर्ता एवं आवश्यक सामग्री साथ लाना अनिवार्य है। जनपदीय युवा उत्सव में चयनित कलाकारों को मण्डल, राज्य एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग कराया जायेगा। उन्होंने जिले के समस्त इच्छुक युवाओं को सूचित किया है कि जनपदीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने के लिए 16 दिसंबर को प्रातः 8 बजे धर्म समाज इन्टर कॉलेज के सभागार में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रणधीर सिंह मोबाईल नंम्बर 8449452050 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!