अलीगढ़

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे पक्ष) का जनपदीय सम्मेलन चंपा इंटर कॉलेज अलीगढ़ में संपन्न।

माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अलीगढ़ का वार्षिक सम्मेलन तथा शैक्षिक गोष्टी आयोजित हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ चंपा इंटर कॉलेज की छात्राओं गौरी गर्ग, लक्ष्मी, बॉबी, कुमकुम तथा कल्पना द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान से हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्री ललित अग्रवाल पूर्व प्रबंधक धर्म समाज इंटर कॉलेज अलीगढ़ ने उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा समाज की प्राणवायु है राष्ट्र तथा समाज उसी से संचालित होता है। सम्मेलन में संगठन के प्रति 40 वर्षों से पूर्णतः समर्पित पदाधिकारी तथा शिक्षकों /शिक्षिकाओं को श्रीमद् भागवत गीता, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रांतीय मंत्री राजेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि सरकारों के अभिनव प्रयोगों से शिक्षा और शिक्षक दोनों के वजूद पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है ।शिक्षकों के संदर्भ में निर्गत शासनादेश 09-11-2023 अधिनियमों के विपरीत है क्योंकि उन सभी शिक्षकों की नियुक्ति 6 अगस्त 93 से दिसंबर 2000 तक कठिनाई निवारण अधिनियम 1981 के निहित प्रावधानों के अंतर्गत की गई है।

अगर सरकार समय रहते उक्त शासनादेश को वापस नहीं लेती तो संगठन सड़क से लेकर सदन तक इसकी लड़ाई लड़ेगा यदि आवश्यक हुआ तो संगठन जनहित याचिका इस काले शासनादेश के विरुद्ध न्यायालय में आयोजित करेगा। सम्मेलन के अवसर पर लगभग एक दर्जन सेवानिवृत्ति शिक्षक/ शिक्षिकाओं का अंग वस्त्र प्रदान करते हुए विदाई दी गई तथा जनपद में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने वाले नए शिक्षक/ शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्य का अंग वस्त्र देकर तथा संगठन के प्रतीक चिन्ह के साथ उनका स्वागत किया गया। शैक्षिक गोष्ठी में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राधे श्याम वार्ष्णेय ने कहा कि इस नैतिक पतन के युग में शिक्षक सबसे शानदार, जानदार और ईमानदार प्राणी है। सम्मेलन को सर्वश्री मंडल अध्यक्ष श्री प्रभु दयाल अग्रवाल ,जिला अध्यक्ष रमन प्रकाश, अच्छनलाल गुप्ता, घनेंद्र शर्मा, दिनेश कुमार,जिला मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला अन्य ने संबोधित किया। इस मौके परअविनाश सक्सेना, हरीश वर्मा ,संध्या रानी , सरिता रानी, सीमा चंद्र, साधना, योगिता सारस्वत , अंकिता ,हिना अग्रवालआदि मौजूद रहे।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सम्मेलन संयोजक श्री डी.के. मित्तल ने किया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!