अलीगढ़

जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा आगामी त्यौहार रक्षाबंधन पर जिला कारागार में बंद कैदियों को बांधी जाएगी राखियां

15 अगस्त को भी जिला कारागार में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश शाशन/ जेल मैन्युअल के अंतर्गत कार्यरत हाथरस स्थित जिला अपराध निरोधक कमेटी कार्यालय पर आगमी रक्षाबंधन और 15 अगस्त को जिला कारागार अलीगढ़ में होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई । जिसमें रक्षाबंधन और 15 अगस्त को जिला कमेटी द्वारा जिला कारागार अलीगढ़ में बंदियों की बहनो के लिए राखियां और स्वल्प आहार की व्यवस्था और 15 अगस्त को जिन बंदियों की सजा पूरी हो चुकी है और उन पर कोर्ट द्वारा लगाया गया जुर्माना हेतु धन नही है उन बंदियों को जिला कमेटी हाथरस द्वारा जुर्माना अदा कराकर उन्हें कारागार से छुड़ाना स्वतन्त्रता दिवस पर प्रस्तावित है।

उक्त उदेश्य की पूर्ति के लिए हाथरस कार्यालय पर औपचारिक सभा की गई। जिसमें उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक कमेटी पक्षिम उत्तर प्रदेश प्रभारी/ सचिव श्री प्रेम शंकर गुप्ता, जिला अपराध निरोधक कमेटी हाथरस प्रभारी/सचिव ललित वार्ष्णेय, सह सचिव प्रवीन वार्ष्णेय, संगठन सचिव अमित वार्ष्णेय, कार्यकारी सचिव अमन सिंह , महिला विंग कार्यालय प्रभारी पायल वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य दीपक अग्रवाल, और अन्य सदस्य शिवम वार्ष्णेय, गगन कौशिक, अमित चौधरी, आलोक अग्रवाल और विकास कुमार उपस्थित रहे। जिसमें जिला कमेटी हाथरस द्वारा प्रभारी/सचिव पक्षिम उत्तर प्रदेश प्रेम शंकर गुप्ताजी और जिला प्रभारी ललित वार्ष्णेय व पायल वर्मा को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सह सचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने किया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!