अलीगढ़

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर कार्य को गति देने के लिए कलक्ट्रेट में की बैठक

बीएलओ द्वारा किए गए कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण एवं एएसडी मतदाताओं की वास्तविक स्थिति की गहन जांच करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ 19 दिसम्बर 2025 (सू0वि0): जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने कलैक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्य में लगे 95 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि विगत एक माह से एसआईआर कार्य सुचारु रूप से संचालित है और आगामी 31 दिसंबर को अस्थायी मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना निर्धारित है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप सारी कसरत इस लिए की जा रही है कि मतदाता सूची शुद्ध और पारदर्शी हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ द्वारा वर्ष 2025 की मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर भरवाकर वापस लेने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके उपरांत मैपिंग का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं की मैपिंग संभव नहीं हो पा रही है, उन्हें नियमानुसार नोटिस तामील कराते हुए 13 प्रमाण पत्रों में से कोई एक प्रपत्र प्राप्त किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे पूर्व सभी एईआरओ अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर नो-मैपिंग डेटा को न्यूनतम स्तर तक लाने का कार्य सुनिश्चित करें। साथ ही, बीएलओ द्वारा किए गए कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण करते हुए एएसडी मतदाताओं की वास्तविक स्थिति की गहन जांच कर ली जाए, ताकि मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित हो।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 28 फरवरी को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह संपूर्ण प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसमें किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और अपात्र नामों का समुचित निष्कासन किया जा सके।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!